UP Board Result 2025 Date: कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
UP Board Result 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

UP Board Result 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है. इस वर्ष यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाओं में राज्यभर से 54 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया है. परिणाम की तारीख और समय से संबंधित आधिकारिक सूचना परिणाम जारी होने से पहले जारी की जाएगी.
हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्रों को अपने मेहनत के फलों का बेसब्री से इंतजार है. यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.
कब जारी होंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025?
पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए यूपीएमएसपी अप्रैल के मध्य से अंत तक परिणाम घोषित कर सकता है. वर्ष 2024 में 20 अप्रैल और 2023 में 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष भी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच परिणाम जारी होने की संभावना है.
कहां चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?
यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा:
-
upmsp.edu.in
-
upresults.nic.in
-
results.gov.in
-
upmspresults.up.nic.in
ऐसे करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 के लिंक पर टैप करें.
-
नई स्क्रीन पर रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य जरूरी विवरण भरें.
-
सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
-
रिजल्ट डाउनलोड करके संभाल के रखें.
परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 27,40,151 छात्र कक्षा 10 के थे. सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.


