score Card

भारी बारिश बनी जानलेवा, गाजियाबाद में ACP कार्यालय की छत गिरने से SI की मौत

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आई तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने भारी तबाही मचाई. इस दौरान गाजियाबाद के ACP अंकुर विहार कार्यालय की छत गिर गई, जिससे ड्यूटी पर तैनात 58 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे ने सरकारी इमारतों की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आई तेज बारिश और आंधी ने कहर बरपा दिया. मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन इसका असर इतना खतरनाक होगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था. बारिश के चलते गाजियाबाद स्थित ACP अंकुर विहार कार्यालय की छत गिर गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई.

मृतक की पहचान 58 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, जो हादसे के वक्त कार्यालय के अंदर मौजूद थे. यह घटना ना सिर्फ मौसम की मार को दर्शाती है, बल्कि यह भी उजागर करती है कि कई सरकारी इमारतें अब भी जर्जर हालत में हैं.

तेज हवाओं से टूटी छत

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हुई. इसी दौरान ACP अंकुर विहार कार्यालय की छत अचानक ढह गई. उस समय अंदर मौजूद सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस विभाग ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में कहर बनकर बरसी बारिश

दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं चलीं. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई और सड़कें पानी में डूब गईं. ANI द्वारा साझा किए गए विजुअल्स में देखा गया कि कई गाड़ियां पूरी तरह पानी में डूबी हुई थीं.

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव 

मौसम के कहर से दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे मोती बाग, मिंटो रोड, आईटीओ, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और चाणक्यपुरी में जलभराव हो गया. दिल्ली कैंट के एक अंडरपास में एक कार और बस पूरी तरह पानी में डूबती नजर आईं. कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ.

हवाई यात्राओं पर भी पड़ा असर

तेज बारिश और खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, करीब 49 फ्लाइट्स को अन्य स्थानों की ओर डायवर्ट करना पड़ा. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

गर्मी से राहत, तापमान में भारी गिरावट

जहां एक ओर बारिश ने तबाही मचाई, वहीं दूसरी ओर इसने लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर दी. सफदरजंग में रात 1:15 बजे तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था, जो 2:30 बजे गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पालम में भी तापमान 29 से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस हो गया.

पूरे हफ्ते रहेगा बारिश का असर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 25 मई को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बिजली चमकने के आसार हैं. 28 मई को फिर से बारिश और तूफान की संभावना है. 29 मई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या तूफान की संभावना जताई गई है.

calender
25 May 2025, 11:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag