यूपीः पति ने मेकअप के लिए नहीं दिए रुपये, पत्नी ने मांगा तलाक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने मेकअप के लिए रूपये नहीं देने पर अपने पति से तलाक मांग लिया है। थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली महिला ने फैमिली कोर्ट में अपने पति से तलाक मांगने के लिए अर्जी दायर की। जिसमें महिला ने अपने पति पर सजने संवरने के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने मेकअप के लिए रूपये नहीं देने पर अपने पति से तलाक मांग लिया है। थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली महिला ने फैमिली कोर्ट में अपने पति से तलाक मांगने के लिए अर्जी दायर की। जिसमें महिला ने अपने पति पर सजने संवरने के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला ने अर्जी में कहा कि वह अपने पति से बार-बार सजने संवरने की चीजों के लिए पैसे मांगती थी, लेकिन पति पैसे नहीं देता था। इस बात पर पति ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि तेरी शक्ल अच्छी नहीं है। मैं अब तुझे अपने साथ नहीं रख सकता।

फैमिली कोर्ट के काउंसलर योगेश ने कहा कि साल 2015 में महिला की शादी दिल्ली निवासी लड़के से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि दंपत्ति के कोई संतान नहीं है। पत्नी ने आरोप लगाया कि घर के अन्य जरूरी खर्चों के साथ-साथ मेकअप के लिए पैसे मांगे तो पति ने इनकार कर दिया। योगेश ने बताया कि दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag