score Card

UP: राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और पीएम मोदी की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और पीएम मोदी की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

इस दौरान प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहले जन्मदिन मनाया था तो उनके मेक इन इंडिया को याद करिए शेर गरज रहा था, लेकिन आज पीएम मोदी जब अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो चीते के साथ मना रहे है और चीता म्याऊं म्याऊं करता है।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह साफ हो रहा है कि शेर गरजने से लेकर अब म्याऊं पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पुराने राजा महाराजाओं की तरह अपने जन्मदिन पर जंगल चले गए हैं। जिस तरह से राजा महाराजा जानवरों के साथ खेलते थे उनका शिकार करते थे। आज वहीं काम पीएम मोदी भी कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है और आप से देश संभल नहीं रहा है। आप स्वस्थ रहें चिरायु हों इसकी तो कामना करता हूं। लेकिन छोला ढूंढिए और देश को मुक्ति दीजिए।

calender
17 September 2022, 08:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag