'कारगिल युद्ध के वीर नायक' वर्ल्ड बुक फेयर में DMRC के AGM और लेखक डॉ. ऋषि राज ने 14 पुस्तकों का किया विमोचन

प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर 2025 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एडिशनल महाप्रबंधक और प्रसिद्ध लेखक डॉ. ऋषि राज ने कारगिल युद्ध के वीर नायकों पर आधारित 14 प्रेरणादायक पुस्तकों का विमोचन किया.

World Book Fair 2025: प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर 2025 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एडिशनल महाप्रबंधक और प्रसिद्ध लेखक डॉ. ऋषि राज ने कारगिल युद्ध के वीर नायकों पर आधारित 14 प्रेरणादायक पुस्तकों का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष वार्ता का आयोजन किया, जिसमें भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथाओं को साझा किया गया. 

इन पुस्तकों में कारगिल युद्ध के नायकों जैसे कैप्टन विजयंत थापर, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, कैप्टन अनुज नैय्यर, कैप्टन मनोज कुमार पांडे, कैप्टन विक्रम बत्रा, राइफलमैन संजय कुमार और कैप्टन सौरभ कालिया के साहस और संघर्ष को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया गया है. डॉ. ऋषि राज ने बताया कि यह केवल इतिहास नहीं, बल्कि भारतीय सेना के बलिदान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक हैं. 

उन्होंने कहा, "इन वीरों के संघर्षों को लिखकर मैंने उनका सम्मान करने का प्रयास किया है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सकें. ये पुस्तकें सिर्फ ऐतिहासिक तथ्य नहीं हैं, बल्कि हमारे सैनिकों के अदम्य साहस का जीवंत प्रमाण हैं." 

डॉ. ऋषि राज का युवाओं से अह्वान

डॉ. ऋषि राज ने विशेष रूप से बच्चों और युवाओं से इन वीर नायकों की कहानियों को जानने और समझने का आह्वान किया, ताकि वे भारतीय सेना के बलिदान को महसूस कर सकें और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित कर सकें. 

भारतीय सेना के शौर्य की गाथा

यह पहल भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने और उनकी वीर गाथाओं को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियाँ इन नायकों की वीरता की कहानियों को न केवल याद रखें, बल्कि उनसे प्रेरित होकर देश की सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें.

डॉ. ऋषि राज कौन?

डॉ. ऋषि राज, जो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में एडिशनल महाप्रबंधक हैं, एक प्रसिद्ध लेखक और इतिहासकार के रूप में भी जाने जाते हैं. उनकी रचनाओं में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को प्रमुखता से उजागर किया गया है, जो उन्हें एक प्रेरणास्रोत  बनाती हैं.

calender
04 February 2025, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो