कुछ लोगों का ध्यान सिर्फ 'जकूजी और स्टाइलिश शावर...' संसद में पीएम मोदी का बिना नाम लिए करारा हमला
पीएम मोदी ने बताया कि आजादी के 75 सालों बाद भी 16 करोड़ से ज्यादा लोग नल कनेक्शन से वंचित थे, लेकिन उनकी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ परिवारों को नल जल का कनेक्शन दिया. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चे विकास की दिशा में काम किया है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं का ध्यान अब भी जकूजी और स्टाइलिश शावर पर है, जबकि हमारी सरकार का फोकस हर घर तक जल पहुंचाने पर है.
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चे विकास की दिशा में काम किया है. उन्होंने गरीबों की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए बताया कि कच्ची छत और प्लास्टिक की चादर से ढकी छतों में जीवन जीना कितना मुश्किल होता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को गरीबों की समस्याएं समझ में नहीं आतीं, उन्हें यह मुद्दा बोरिंग लगता है.
मोदी का ‘शीशमहल’ पर निशाना
प्रधानमंत्री ने ‘शीशमहल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले घोटालों की खबरें अखबारों में छाया करती थीं, लेकिन अब घोटाले न होने से देश के करोड़ों रुपये बच रहे हैं, जिन्हें जनता की सेवा में खर्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने जो कदम उठाए, उससे लाखों-करोड़ों रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल देश के निर्माण के लिए किया गया, न कि महल बनाने के लिए.
1 रुपये भेजने और 15 पैसे पहुंचने पर भी मोदी गरजे
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव में केवल 15 पैसे पहुंचते हैं. उन्होंने यह उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने समाधान पर ध्यान केंद्रित किया और जनता के पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जनधन, मोबाइल और जैम ट्रिनिटी की मदद से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) प्रणाली शुरू की गई, ताकि जनता को सीधे लाभ मिल सके.
इससे पहले, राहुल गांधी ने मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को असफल बताया था, जबकि विपक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था.