score Card

विजय ने तोड़ी चुप्पी, लॉकअप मौतों पर 24 परिवारों के लिए मांगा मुआवजा और माफी

चेन्नई में रविवार को (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने डीएमके सरकार के तहत पिछले चार वर्षों में लॉक-अप में हुई मौतों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. यह टीवीके की ओर से फरवरी 2024 में पार्टी गठन के बाद पहला सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन था, जिसमें विजय ने स्वयं हिस्सा लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Chennai: चेन्नई में रविवार को तमिलनाडु विक्सासिगा काची (TVK) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने डीएमके सरकार के तहत पिछले चार वर्षों में लॉक-अप में हुई मौतों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. यह टीवीके की ओर से फरवरी 2024 में पार्टी गठन के बाद पहला सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन था, जिसमें विजय ने स्वयं हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने डीएमके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियां थामीं, जिन पर लिखा था, हमें माफी नहीं, न्याय चाहिए. विजय ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लॉक-अप में हुई सभी मौतों के पीड़ित परिवारों से माफी मांगने और उन्हें मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और अदालतों को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. यह खबर तमिलनाडु की राजनीति और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर गहन चर्चा बना दिया है.

लॉक-अप मौतों पर विजय का डीएमके सरकार पर हमला

विजय ने अपने प्रदर्शन में डीएमके सरकार को आड़े हाथों लिया और लॉक-अप में हुई मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, अजित कुमार के परिवार से माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है. आपकी सरकार में अब तक पुलिस लॉक-अप में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको सभी 24 परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. इसी तरह, आपको सभी 24 परिवारों को मुआवजा और सरकार को पीड़ित परिवारों के प्रति जवाबदेही दिखानी होगी.

सथानकुलम मामले का जिक्र, स्टालिन पर सवाल

2020 में सथानकुलम में जयराज और बेनिक्स की लॉक-अप में हुई मौत का जिक्र करते हुए विजय ने स्टालिन को उनके पुराने बयानों की याद दिलाई. उन्होंने कहा, "जब आप (स्टालिन) विपक्षी दल के नेता थे, तो आपने कहा था कि जयराज और बेनिक्स मामले को CBI को सौंपना पुलिस के लिए शर्म की बात है, लेकिन आपने अब भी वही किया है. विजय ने स्टालिन के उस बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने CBI को भाजपा और आरएसएस का खिलौना बताया था. उन्होंने आरोप लगाया, "आपने केंद्र सरकार के पीछे छिपने के लिए मामले को CBI को सौंप दिया है.

सरकार और अदालतों 

विजय ने डीएमके सरकार पर आपराधिक मामलों में निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आपकी सरकार में कई अत्याचार हो रहे हैं. अन्ना विश्वविद्यालय (बलात्कार) मामले से लेकर अजित कुमार मामले तक, अदालत हस्तक्षेप कर रही है और सरकार से सवाल पूछ रही है. अगर अदालत हर चीज पर सवाल उठाने के लिए है, तो आप यहां क्यों हैं? यह सरकार यहां क्यों है? यह मुख्यमंत्री पद आपके लिए क्यों है? आपकी ओर से कोई जवाब नहीं आएगा क्योंकि आपके पास कोई जवाब ही नहीं है.

"माफ करो मां सरकार" का तंज

विजय ने स्टालिन द्वारा अजित कुमार के परिवार से माफी मांगने के कदम का मजाक उड़ाते हुए डीएमके सरकार को विज्ञापन सरकार से "माफ करो मां सरकार" करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल माफी मांगने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. 

पीड़ित परिवारों के साथ TVK की एकजुटता

विरोध प्रदर्शन से पहले, विजय ने शनिवार को पनैयूर में TVK मुख्यालय में लॉक-अप में हुई मौतों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने 18 परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी लॉक-अप मौतों के खिलाफ कानूनी लड़ाई में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. प्रदर्शन में पीड़ित परिवारों ने भी हिस्सा लिया और न्याय की मांग की. 

calender
13 July 2025, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag