VIT कॉलेज बवाल की आग में जला! MP में छात्रों ने की आगजनी-तोड़फोड़, मौके पर पहुंची 5 थाने की पुलिस
सीहोर जिले के आष्टा स्थित ग्राम कोठरी में चल रहे VIT कॉलेज में अचानक हड़कंप मच गया, जब लगभग 4 हजार छात्रों ने एक साथ हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का गुस्सा खाने-पीने की घटिया गुणवत्ता पर फूटा. उनका साफ आरोप है कि कॉलेज में परोसा जा रहा पानी और भोजन इतना खराब है कि कई छात्र बीमार पड़ चुके हैं.

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में वीआईटी कॉलेज के छात्रों ने भोजन और पानी की घटिया गुणवत्ता सहित अन्य समस्याओं को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार देर रात शुरू हुआ यह हंगामा तब तक बढ़ता गया जब छात्रों ने कॉलेज परिसर में आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया गया.
प्रशासन ने छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ समाधान के आश्वासन दिए. वीआईटी कॉलेज में हुई इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं, जो छात्रों के गुस्से और विरोध की गंभीरता को दिखाते हैं.
छात्रों का आरोप
आष्टा के ग्राम कोठरी में स्थित वीआईटी कॉलेज के लगभग 4,000 छात्रों ने विरोध किया. उनका आरोप है कि कॉलेज में पानी और भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे कई छात्र बीमार हो गए. कुछ छात्र पीलिया से प्रभावित हुए और आरोप है कि उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया. छात्रों का कहना है कि शिकायत करने पर हॉस्टल गार्ड्स और वार्डन ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें दबाव में रखा गया.
परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने परिसर में व्यापक तोड़फोड़ की. एक बस, दो कारें, एक एम्बुलेंस, हॉस्टल की खिड़कियां, एक आरओ प्लांट और अन्य परिसर क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया गया. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया.
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही आष्टा, जावर, पार्वती और कोतवाली सहित अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचे. एसडीओपी आकाश अमलकर ने कहा कि वर्तमान में कॉलेज और हॉस्टल परिसर की स्थिति सामान्य है. परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सतत निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस और प्रशासन ने छात्रों से संवाद कर उनकी शिकायतों को सुनने और उनके समाधान के लिए कॉलेज प्रबंधन से चर्चा कराने का आश्वासन दिया. बुधवार को छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी.
कॉलेज प्रबंधन का बयान
भोपाल वीआईटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके नायर ने वीडियो जारी कर समाचारों को भ्रामक बताया और कहा कि पीलिया से किसी छात्र की मौत की खबरें निराधार हैं. कॉलेज ने 30 नवंबर तक छुट्टी कर दिया गय है.
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कुछ छात्र अपने घर जा रहे हैं. सभी हॉस्टल छात्रों से उनकी समस्याओं और बीमार बच्चों की जानकारी एसडीएम एवं एसडीओपी आष्टा द्वारा ली जाएगी.


