कुनिका का खुलासा: कुमार सानू शादीशुदा थे फिर भी सालों तक रही लिव-इन में, 30 साल बाद बताई रिश्ता टूटने की असली वजह
बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद ने अपने पुराने रिश्तों को लेकर कई बार सुर्खियां बटोरीं. घर के अंदर भी वो बार-बार कुमार सानू के साथ अपने कथित रिलेशनशिप की बात करती रहीं और दावा किया कि दोनों के बीच कभी कुछ था ही नहीं.

मुंबई: बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद कुनिका सदानंद ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. खासकर सिंगर कुमार सानू के साथ उनके पुराने रिश्ते को लेकर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें अपने अतीत पर कोई अफसोस नहीं है. कुनिका ने बताया कि बिग बॉस के दौरान उन्होंने अपने रिश्तों और अनुभवों के बारे में बात इसलिए की थी ताकि अन्य लोगों को जीवन के सबक समझा सकें.
कुनिका के इस खुलासे ने मीडिया और फैंस में खासा चर्चा पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते उस वक्त सही थे और उन्होंने कभी भी जानबूझकर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की.
अफेयर पर कुनिका का बयान
कुनिका ने स्क्रीन से बातचीत में कहा कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में नीलम, गौरव या फरहाना से बात करते वक्त बताया. इसका मकसद दूसरे कंटेस्टेंट्स को सीमाओं के बारे में सिखाना था. उन्होंने आगे कहा कि मैं बताना चाहती थी कि ज्यादा उम्मीद न रखना या लोगों को खुश करने में नहीं लगे रहना. ये सब मैंने जानबूझकर नहीं कहा था. मेरा मकसद कभी किसी को नीचा दिखाना नहीं था. जहां तक मेरे रिश्तों की बात है, वो उस वक्त सही थे. मैं मानसिक रूप से ऐसी स्थिति में थी, जहां मैं जो महसूस कर रही थी वो सही था.
कुमार सानू के साथ रिश्ता
मीडिया से बातचीत में कुनिका ने बताया कि मैंने अपने रिश्ते के बारे में लगभग तीस साल तक बात नहीं की. कभी इसे सार्वजनिक रूप से नहीं बताया. आखिरकार, मैंने शो में इसके बारे में बात की. जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ था, तब वे कानूनी तौर पर शादीशुदा थे, लेकिन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे और हम दोनों साथ रहते थे. उस समय मैं भी शादीशुदा नहीं थी. फिर उनका किसी और से रिश्ता बन गया और मैंने ये रिश्ता छोड़ दिया.
कुनिका ने यह भी बताया कि सलमान खान को हमेशा उनके रिश्तों के बारे में जानकारी रहती थी. वह कहती हैं, उन्हें इसलिए पता था, क्योंकि हम साथ में सेट पर काम करते थे और वो बातें सुन लेते थे. या मीडिया मुझसे सवाल करती थी, तो मैं सबकुछ खुलेआम स्वीकार कर लेती थी.
परिवार और शादी
कुनिका सदानंद ने दो शादियां की हैं, लेकिन दोनों असफल रहीं. वह दो बेटों की मां हैं और तलाक के बाद अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं. कुनिका ने कहा कि इंडस्ट्री में लोग एक-दूसरे की जिंदगी की जानकारी रखते हैं और इसी वजह से उनके रिश्तों की जानकारी पहले से ही सलमान समेत अन्य को थी.


