स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, परिवार ने जताई खुशी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. रविवार (23 नवंबर) को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें भर्ती करना पड़ा था. इसी कारण स्मृति और उनके मंगेतर पलाश की शादी को भी टाल दिया गया था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. उनकी शादी से ठीक पहले बीमार पड़े उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 23 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सांगली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दिन स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की वजह से शादी को टाल दिया गया.

अस्पताल प्रशासन के अनुसार श्रीनिवास की हालत अब पूरी तरह स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी भी की, जिसमें किसी तरह की ब्लॉकेज नहीं पाई गई. इससे परिवार को भी बड़ी राहत मिली है. हालांकि, शादी की नई तारीख को लेकर दोनों परिवारों की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

 पिता की बिगड़ी थी अचानक तबीयत

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पहले ही बताया था कि रविवार सुबह नाश्ता करते समय श्रीनिवास की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्होंने कहा कि आज सुबह जब स्मृति के पिता नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पहले हमने सोचा कि कुछ देर में ठीक हो जाएंगे, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

 पलाश मुच्छल भी हुए थे अस्पताल में भर्ती

घटना के कुछ ही समय बाद स्मृति मंधाना के होने वाले दूल्हे पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई थी. वायरल इंफेक्शन और गंभीर एसिडिटी के चलते उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि उनकी हालत जल्दी ही सुधर गई और उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी गई.

 मंधाना परिवार को मिली राहत

डॉक्टरों द्वारा एंजियोग्राफी में किसी तरह की रुकावट न मिलने से परिवार ने राहत की सांस ली है. फिलहाल श्रीनिवास मंधाना घर पर आराम कर रहे हैं और डॉक्टर उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं. शादी की नई तारीख की घोषणा परिवार द्वारा पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag