25 साल, 33 टेस्ट और भारत आज तक 100 ओवर नहीं खेल पाया... क्या पर्थ में टूटेगा 91.5 ओवर का रिकॉर्ड?
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आज भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है. अभी तक भारत के सिर्फ 2 विकेट गिरे हैं लेकिन जीत के लिए उसे पूरे 522 रन चाहिए. जो अपने आप में एक हिमालय जैसा लक्ष्य है. सच कहें तो असली सवाल रनों का नहीं, सर्वाइवल का है कि क्या भारतीय बल्लेबाज पूरे दिन टिक पाएंगे? क्योंकि पिछले 25 साल में भारत ने कभी भी टेस्ट की चौथी पारी में 100 ओवर नहीं खेले हैं.

नई दिल्ली: गुवाहाटी टेस्ट का पांचवां दिन टीम इंडिया के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती लेकर आया है. 549 रनों का विशाल लक्ष्य, 8 विकेट बचे और सामने 106 ओवरों की परीक्षा ऐसी स्थिति में भारतीय टीम का मुकाबला सिर्फ दक्षिण अफ्रीका से नहीं, बल्कि दशकों पुराने आंकड़ों और अपने आत्मविश्वास से भी है. मंगलवार की मुश्किल शुरुआत ने स्थिति को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है, जिससे यह सवाल तेज हो गया है कि क्या भारत कम से कम यह मुकाबला ड्रॉ भी करा पाएगा?
गुवाहाटी की पिच, दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी और इतिहास तीनों फिलहाल भारत के पक्ष में नहीं हैं. पिछले 25 वर्षों में भारत ने चौथी पारी में इतने लंबे ओवर कभी नहीं झेले. अगर आज भारतीय टीम 106 ओवर सरवाइव कर लेती है, तो टेस्ट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा जाएगा. फिलहाल टीम 27/2 के संघर्षपूर्ण स्कोर से आगे अपनी दूसरी पारी आज शुरू करेगी.
भारतीय पारी संघर्ष में, दो विकेट गिरे
दूसरी पारी की शुरुआत भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही. मंगलवार को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में आउट होकर लौट गए. बुधवार को नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव और साई सुदर्शन भारतीय बल्लेबाजी की बागडोर संभालेंगे.
दक्षिण अफ्रीका का दबदबा और भारत का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया महज 201 रन पर सिमट गई और 288 रनों से पिछड़ गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 पर घोषित कर भारत को जीत के लिए 549 रनों का लगभग असंभव लक्ष्य दिया. सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत को यह मैच जीतना ही होगा, क्योंकि कोलकाता टेस्ट में टीम पहले ही 30 रनों से हार चुकी है.
क्या भारत खेल पाएगा सभी 90 ओवर?
भारत ने मंगलवार को 15.5 ओवर में 27/2 का स्कोर बनाया. अब टीम को आज 90 और ओवर खेलने हैं. यानी कुल मिलाकर 106 ओवर का सामना करना होगा. यह आसान नहीं क्योंकि साल 2000 के बाद भारत ने चौथी पारी में सबसे ज्यादा 98.3 ओवर खेले, वह भी 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में.
2001 में 97 ओवर खेलकर भारत ने अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ कराया था.
90 से ज्यादा ओवर खेलने के बाद भारत को कई बार हार भी झेलनी पड़ी है.
इतिहास साफ है 106 ओवर टिकना लगभग असंभव, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है.
साल 2000 के बाद चौथी पारी में भारत की सबसे लंबी बल्लेबाज
ओवर्स विरोधी रिजल्ट वेन्यू साल
98.3 इंग्लैंड जीत चेन्नई 2008
97.0 इंग्लैंड ड्रॉ अहमदाबाद 2001
90.0 पाकिस्तान हार बेंगलुरु 2005
90.0 ऑस्ट्रेलिया हार बेंगलुरु 2004
87.4 ऑस्ट्रेलिया हार बेंगलुरु 2011
80.4 वेस्टइंडीज जीत नई दिल्ली 2011
टेस्ट इतिहास में सबसे बड़े चेज
-
418 – वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया (2003)
-
414 – साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया (2008)
-
404 – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (1948)
-
403 – भारत vs वेस्टइंडीज (1976)
-
395 – वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश (2021)
-
549 का लक्ष्य इस सूची से कोसों दूर है.
-
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – हेड टू हेड
गुवाहाटी टेस्ट – दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत:- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका:- रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज


