score Card

दिल्ली-NCR में आज मौसम रहेगा बेपरवाह, बारिश और आंधी की संभावना

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस वीकेंड हल्की बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को आंशिक बादल और गरज-चमक हो सकती है. बाहर जाने से पहले मौसम की स्थिति का ध्यान रखें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों उमस भरी सुबहों के साथ दिन की शुरुआत कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों की हल्की बारिश ने भले ही थोड़ी राहत दी हो, लेकिन नमी और बढ़ा दी है. अगर आप वीकेंड पर बाहर निकलने का सोच रहे हैं, तो मौसम विभाग की चेतावनी जरूर ध्यान में रखें.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम थोड़ा अस्थिर रहेगा. वहीं रविवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा, दिन में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की आशंका है.

आज का मौसम

शनिवार को आसमान में आंशिक बादल रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे बाहर घूमने का प्लान थोड़ा बाधित हो सकता है.

रविवार को भी रहेगा बादल छाए रहने का सिलसिला

रविवार को मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे.

साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान

1 जून 2025
अधिकतम तापमान: 36–38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान: 27–29 डिग्री सेल्सियस
दोपहर या शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना.

2 जून 2025
अधिकतम तापमान: 36–38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान: 27–29 डिग्री सेल्सियस
आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश, गरज या बिजली गिरने की संभावना.

3 जून 2025
अधिकतम तापमान: 35–37 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान: 26–28 डिग्री सेल्सियस
आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं (50 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं.

4 जून 2025
अधिकतम तापमान: 36–38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान: 25–27 डिग्री सेल्सियस
पूरा दिन बादल छाए रहने की संभावना. गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

5 जून 2025
अधिकतम तापमान: 37–39 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान: 26–28 डिग्री सेल्सियस
आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं दिखेगा.

दिल्ली में टूटा बारिश का रिकॉर्ड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में दिल्ली ने अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला महीना दर्ज किया है. इस बार 1 मई से 30 मई के बीच राजधानी में कुल 188.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो मई 2008 में बने 165 मिमी के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ती है.

गौरतलब है कि मई आमतौर पर राजधानी में सबसे गर्म महीनों में से एक माना जाता है. लेकिन इस साल पूरे महीने में एक भी हीटवेव (लू) का दिन दर्ज नहीं हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में छह बार लू चली थी.

calender
31 May 2025, 08:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag