score Card

‘न्यूक्लियर वॉर रोका’, ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक शांति का श्रेय

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत, पाकिस्तान और अमेरिकी नेताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार तभी संभव है जब दोनों पक्ष शांति से रहें. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि ऐसे देशों के साथ व्यापार नहीं किया जा सकता जो एक-दूसरे पर गोलियां चला रहे हों.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका और दोनों देशों से कहा कि उनका प्रशासन एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकता. ट्रंप ने अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका. मेरा मानना है कि यह परमाणु आपदा में बदल सकता था. सरकारी दक्षता विभाग का कार्यभार संभालने वाले मस्क, ट्रंप प्रशासन छोड़ रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं. हमने व्यापार पर बात की और कहा कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता महान हैं और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सहमति जताई, जिसके बाद यह सब बंद हो गया.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के लगभग दो हफ्ते बाद, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. चार दिनों तक सीमा के दोनों तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को संघर्ष रोकने पर सहमति जताई थी.

भारत ने मध्यस्थता के दावे को किया खारिज

हालांकि, भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ हालिया युद्धविराम एक द्विपक्षीय निर्णय था, जो दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच बातचीत के माध्यम से सीधे तौर पर लिया गया था. भारत ने लगातार तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के किसी भी दावे को खारिज किया है तथा इस बात पर बल दिया है कि यह समझौता नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच सीधे संवाद का परिणाम है, इसका अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए चल रही वार्ता से कोई संबंध नहीं है. 13 मई को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने प्रशासन को ट्रेड के माध्यम से दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराने का श्रेय दिया था.

calender
31 May 2025, 07:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag