score Card

स्टील पर ट्रंप का टफ फैसला! अमेरिका ने दोगुना किया टैरिफ, 4 जून से लागू होंगे नए नियम

Trump steel tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 4 जून से विदेशों से आयात होने वाले स्टील पर शुल्क दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा. इस फैसले का उद्देश्य घरेलू स्टील उद्योग को मजबूती देना और चीन जैसी अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ाना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump steel tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए विदेशों से आने वाले स्टील पर आयात शुल्क को मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की. यह नया शुल्क दर 4 जून से प्रभावी होगी. यह कदम वैश्विक व्यापार युद्ध को और तीव्र करने वाला माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब ट्रंप ने चीन पर एक अहम व्यापारिक समझौता तोड़ने का आरोप लगाया है.

ट्रंप ने यह घोषणा पेनसिल्वेनिया के यूएस स्टील के मों वैली वर्क्स–इरविन प्लांट में दी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय अमेरिकी स्टील उत्पादकों की रक्षा करेगा और देश की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूती देगा. उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम 25 प्रतिशत की वृद्धि कर रहे हैं. हम स्टील पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत कर रहे हैं, जिससे अमेरिका की स्टील इंडस्ट्री को और सुरक्षा मिलेगी."

चीन पर सीधा हमला

ट्रंप ने चीन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अमेरिका का भविष्य "पिट्सबर्ग की ताकत और गौरव" से बनना चाहिए, ना कि "शंघाई के घटिया स्टील" पर निर्भर रहकर. यह बयान चीन के साथ चल रही व्यापारिक तनातनी को और स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

उद्योगों पर असर संभव

स्टील पर आयात शुल्क दोगुना करने से उन उद्योगों की लागत बढ़ने की संभावना है जो स्टील पर अत्यधिक निर्भर हैं, जैसे कि आवास निर्माण, ऑटोमोबाइल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2018 से लागू स्टील टैरिफ के बाद स्टील उत्पादों की कीमतों में अब तक करीब 16 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है.

ट्रंप की व्यापार सुरक्षा नीति जारी

राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला उनके लगातार व्यापार सुरक्षा की नीति का हिस्सा है. जनवरी में दोबारा सत्ता में आने के बाद से उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया था, जो मार्च से प्रभाव में आया. उन्होंने कनाडा के स्टील पर भी 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया.

यूएस स्टील पर निप्पॉन डील का ऐलान

अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन स्टील के बीच संभावित निवेश डील की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा, "हम आज एक ब्लॉकबस्टर समझौते का जश्न मना रहे हैं जो सुनिश्चित करेगा कि यह ऐतिहासिक अमेरिकी कंपनी अमेरिकी ही बनी रहे." उन्होंने यूएस स्टील के कर्मचारियों से कहा, "आप एक अमेरिकी कंपनी ही बने रहोगे, ये आप जानते हो, है ना?"

डील पर अब भी अस्पष्टता

हालांकि इस प्रस्तावित समझौते को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. निप्पॉन स्टील ने डील को "पार्टनरशिप" बताया है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट शर्तें सामने नहीं आई हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस डील के तहत यूएस स्टील के संचालन को अमेरिका-आधारित लीडरशिप और विशेष सरकारी वीटो पावर (जिसे "गोल्डन शेयर" कहा जाता है) के तहत चलाया जाएगा.

यूनियन ने जताई आशंका

यूएस स्टीलवर्कर्स यूनियन, जो लंबे समय से इस अधिग्रहण का विरोध करती रही है, ने इस डील को लेकर संदेह जताया है. यूनियन ने कहा, "निप्पॉन लगातार यही कहती रही है कि वह यूएस स्टील में निवेश तभी करेगी जब वह कंपनी की पूर्ण स्वामी होगी. पिछले कुछ दिनों की रिपोर्टिंग में ऐसा कुछ नहीं दिखा कि निप्पॉन ने अपनी इस स्थिति से पीछे हटने का संकेत दिया हो."

calender
31 May 2025, 07:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag