शादी की खुशियां बदलीं मातम में: झारखंड में बारातियों की बस घाटी में पलटी , 9 की मौत, 50 से अधिक घायल

झारखंड के लातेहार में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बलरामपुर से आ रही एक बस ओरसा घाटी में बेकाबू होकर पलट गई. जिसमे 9 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

झारखंण्ड:  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड जा रहे एक शादी समारोह की खुशियां रविवार को दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गईं. बारातियों से भरी एक बस ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए.

हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को महुआडांड के स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिपरसोत गांव से करीब 90 बाराती एक बस में सवार होकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोध गांव जा रहे थे. बस की निर्धारित क्षमता लगभग 50 यात्रियों की थी, लेकिन उसमें क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे.

जब बस महुआडांड थाना क्षेत्र की ओरसा घाटी पहुंची, तो चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया. प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि घाटी में पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस बेकाबू होकर घाटी में पलट गई.

मृतकों की हुई पहचान

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिपरसोत गांव निवासी लीलावती देवी, रमेश मनिका, फगुआ राम, रेशांति देवी, प्रेमा देवी, सीता देवी, सोनामती देवी, सुखना भुईया और विजय सिंह के रूप में हुई है.

घायलों को रांची रेफर, हालत गंभीर

हादसे में घायल दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. बस में बच्चों, बुजुर्गों और बड़ी संख्या में महिलाओं के सवार होने के कारण जनहानि अधिक हुई.

पुलिस जांच में जुटी, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या बस के ओवरलोड होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा.

घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत और समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag