वाह! नोएडा पुलिस, वाह... आपका कदम, समाज के लिए बड़ा संदेश, खिलखिला उठे बच्चे
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की अगुवाई में शीतकालीन राहत अभियान की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसीपी नोएडा प्रथम प्रवीण सिंह ने किया. इस अभियान के तहत तिरपाल सेट, कंबल और जैकेट बांटे जाएंगे.

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की अगुवाई में HCL Foundation और CHETNA के सहयोग से एक महत्वपूर्ण शीतकालीन राहत अभियान की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसीपी नोएडा प्रथम प्रवीण सिंह ने किया. इससे ठंडी के मौसम में कमजोर समुदायों को सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई.
एसीपी प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए और इस पहल के बारे में बताया. उन्होंने साझा किया कि इस अभियान के तहत 3000 कंबल, 2400 तिरपाल सेट और 900 बच्चों को गर्म जैकेट वितरित किए जाएंगे, ताकि वे शीतलहर से बच सकें.
'नन्हे परिंदे' NGO से वितरण की शुरुआत
इस राहत वितरण की शुरुआत सेक्टर 126 स्थित 'नन्हे परिंदे' NGO के बच्चों से हुई, जिनकी मदद से इस अभियान का शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम क्षेत्र के गरीब परिवारों तक आवश्यक राहत पहुंचाने का एक संवेदनशील प्रयास था. बच्चों की खुशी और उल्लास देखकर यह स्पष्ट था कि इस पहल ने उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी. पुलिस के इस प्रयास से समुदाय में सकारात्मक प्रभाव पड़ा और ठंड के मौसम में जरुरतमंदों की मदद को लेकर एक मजबूत संदेश गया.


