सोशल मीडिया पर रील देख रही थी महिला, तभी दिखा अपना अश्लील वीडियो, फिर पैरों तले खिसक गई जमीन

रुड़की में एक दंपत्ति के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चल गई, लेकिन पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने बेशर्मी की सारी हदे पार करते हुए अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. जब पत्नी और उसके घरवालों ने इस वीडियो को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तराखंड : पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बीच एक महिला के साथ बेहद गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. मायके में रह रही महिला का आरोप है कि उसके पति ने जानबूझकर उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

सिविल लाइंस क्षेत्र से जुड़ा मामला

आपको बता दें कि यह घटना सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. पीड़िता की शादी कुछ वर्ष पहले इसी क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. आपसी मतभेद बढ़ने के कारण वह पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. इसी दौरान पति द्वारा यह कथित हरकत की गई, जिसने विवाद को गंभीर अपराध में बदल दिया.

इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो
बताया जा रहा है कि महिला के परिचितों ने इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक वीडियो देखा, जिसे देखकर वे हैरान रह गए. वीडियो में महिला को पहचानने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उसे दी. जब महिला ने स्वयं सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर जांच की, तो वीडियो देखकर वह स्तब्ध रह गई.

बदनाम करने की नीयत का आरोप
घटना से मानसिक रूप से टूट चुकी महिला गुरुवार को सिविललाइंस कोतवाली पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत दी. महिला का कहना है कि उसका पति पहले भी उसे बदनाम करने और जीवन बर्बाद करने की धमकियां दे चुका था. उसी मंशा के तहत उसने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है.

पुलिस ने शुरू की जांच प्रक्रिया
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क कर वीडियो को हटवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.

आगे की कार्रवाई की तैयारी
पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़िता को हर संभव सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि उसे न्याय मिल सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag