यूट्यूबर शादाब जकाती के खिलाफ बैठी जांच, तीन दिन में सीओ से मांगी गई रिपोर्ट

मेरठ का मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है. जांच के बीच सीओ से तीन दिन के अंदर जांच की रिपोर्ट मांगी गई है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. "दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी" डायलॉग से वायरल हुए शादाब पर उनकी सहकर्मी महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शिकायत पर तुरंत जांच शुरू कर दी है और सीओ सदर देहात को तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

विवाद की शुरुआत

मेरठ के इंचौली इलाके में रहने वाले शादाब जकाती सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाता है. उनके साथ एक स्थानीय महिला नियमित रूप से रील्स और वीडियो में नजर आती है. महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाने में पहुंचकर हंगामा किया. रोते-बिलखते खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादाब के साथ मिलकर उसकी जान की साजिश रच रही है. 

उसका दावा है कि पत्नी बिना बताए घर से दिनों तक गायब रहती है और शादाब के साथ वीडियो शूटिंग के बहाने बाहर जाती है. विरोध करने पर पत्नी उसे गालियां देती है और तलाक की धमकी देती है. खुर्शीद ने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई. 

महिला का पक्ष

दूसरी तरफ, आरोपी महिला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर सभी इल्जामों को खारिज किया. उसका कहना है कि वह शादाब जकाती के साथ सिर्फ पेशेवर काम करती है और इसके बदले मेहनताना मिलता है. इससे वह अपने चार बच्चों का पालन-पोषण करती है. 

महिला ने पलटकर पति पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए. उसने बताया कि पति पहले दो बार तलाक दे चुका है, लेकिन अब वह उससे अलग होना चाहती है. महिला ने साफ कहा कि शादाब पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं और कोई जबरदस्ती नहीं है.

समझौते का वीडियो वायरल 

इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब शुक्रवार रात एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें शादाब जकाती, खुर्शीद और उसकी पत्नी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तीनों बातचीत करते हुए समझौता करते दिख रहे हैं. खुर्शीद वीडियो में कह रहा है कि वह अपनी पत्नी को अपनी मर्जी से शादाब के साथ काम करने भेज रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो की जानकारी होने से इनकार किया है और कई मीडिया रिपोर्ट्स ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.

मेरठ के एसएसपी ग्रामीण ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच सीओ सदर देहात को सौंपी है. दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने और सबूत पेश करने के लिए बुलाया गया है. सीओ को तीन दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. 

शादाब की चुप्पी

शादाब जकाती ने इस पूरे विवाद पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. पहले भी वह आपत्तिजनक कंटेंट के आरोप में कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. यह नया मामला उनके लिए और मुश्किलें बढ़ा सकता है. पुलिस का कहना है कि अगर लिखित शिकायत मिली तो सख्त कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों का इंतजार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag