OPPO Pad 2 के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिल सकता है

वर्क फ्रॉम होम कल्चर का चलन जब से शुरु हुआ है तभी से एंड्रॉइड टैबलेट की मांग तेजी से बढ़ी है। और डिमांड को ध्यान में रखते हुए शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसे कई बड़े ब्रैंड्स ने कई टैबलेट बाजार में लॉन्च किए हैं। इस लिस्ट में अब ओप्पो का नाम भी शामिल हो गया है। इसी कड़ी में OPPO एक नया टैब लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। लेकिन अब कंपनी के अपकमिंग टैब से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे इसके प्रोसेसर और डिस्प्ले का खुलासा हुआ है।

Janbhawana Times

वर्क फ्रॉम होम कल्चर का चलन जब से शुरु हुआ है तभी से एंड्रॉइड टैबलेट की मांग तेजी से बढ़ी है। और डिमांड को ध्यान में रखते हुए शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसे कई बड़े ब्रैंड्स ने कई टैबलेट बाजार में लॉन्च किए हैं। इस लिस्ट में अब ओप्पो का नाम भी शामिल हो गया है। इसी कड़ी में OPPO एक नया टैब लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। लेकिन अब कंपनी के अपकमिंग टैब से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे इसके प्रोसेसर और डिस्प्ले का खुलासा हुआ है।

एक टिप्स्टर की रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग ओप्पो पैड 2के चिपसेट और डिस्प्ले का खुलासा किया है। इस टिप्सटर के मुताबिक यूजर्स को

•          ओप्पो पैड 2में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000एसओसी मिलने की उम्मीद है।

वैसे टैब के कैमरा और बैटरी को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन पहली रिपोर्ट्स की बात करें तो अपकमिंग टैब में 10इंच तक की स्क्रीन के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है और करीब 8000mAhकी बैटरी मिल सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो की तरफ से अभी तक ओप्पो पैड 2टैब की कीमत या लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स के मुताबिक पैड 2टैबलेट को अगले साल यानी 2023में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 20,000से 25,000रुपये के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag