भारतीय विमानन क्षेत्र 'बिल्कुल सुरक्षित', घबराने की जरूरत नहीं: DGCA chief

तकनीकी गड़बड़ी की बढ़ती घटना के बीच एविएशन वॉचडॉग अथॉरिटी डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा है कि एविएशन सेक्टर 'बिल्कुल सुरक्षित' है. उन्होंने आगे कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है

Vishal Rana
Vishal Rana

तकनीकी गड़बड़ी की बढ़ती घटना के बीच एविएशन वॉचडॉग अथॉरिटी डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा है कि एविएशन सेक्टर 'बिल्कुल सुरक्षित' है. उन्होंने आगे कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। विमानन प्राधिकरण के प्रमुख के अनुसार, देश का नागरिक उड्डयन स्थान "पूरी तरह से सुरक्षित" है और सभी आईसीएओ-अनिवार्य प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता है। गौरतलब है कि हाल ही में पिछले एक साल में करीब 478 तकनीकी गड़बड़ी की घटनाएं हुई हैं।

नागर विमानन महानिदेशक कुमार ने जोर देकर कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जिन घटनाओं की रिपोर्ट / चर्चा हो रही है उनमें से किसी के भी बड़ा जोखिम या खतरा बनने की ‘संभावना’ नहीं है। कुमार ने कहा, ‘‘सामने आने वाली गड़बड़ियां नियमित प्रकार की समस्याएं हैं और सभी एयरलाइंस या विमानों के बेड़े को इनसे जूझना पड़ता है। पिछले 16 दिन में भारत आने वाली विदेशी एयरलाइंस को 15 मौकों पर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है।’’

DGCA प्रमुख ने यह भी कहा कि जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है वे सभी सामान्य हैं और सभी एयरलाइनों और बेड़े के प्रकारों को प्रभावित करती हैं। पिछले 16 दिनों में भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटरों सहित 15 तकनीकी मुद्दे हैं, जिन्हें ठीक किया गया है।

calender
31 July 2022, 02:13 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो