IOS 16 डालने के बाद आईफोन की बैटरी लाइफ हो गई है खराब, तो बड़े काम के हैं ये ट्रिक्स

ऐप्पल ने हाल ही में फोन को वर्जन अपडेट करने के लिए ios 16 लॉन्च किया है। तो अगर आप आईफोन यूजर हैं और आपके फोन में ios 16 अपडेट कर लिया है इसके बाद फोन की बैटरी में दिक्कत आ रही है तो कुछ ट्रिक्स हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को इम्प्रूव कर सकते हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ऐप्पल ने हाल ही में फोन को वर्जन अपडेट करने के लिए ios 16 लॉन्च किया है। तो अगर आप आईफोन यूजर हैं और आपके फोन में ios 16 अपडेट कर लिया है इसके बाद फोन की बैटरी में दिक्कत आ रही है तो कुछ ट्रिक्स हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को इम्प्रूव कर सकते हैं।

ये ट्रिक्स सुधारेगी फोन की बैटरी लाइफ

- अपने फोन का always on mode ऑफ कर दो।

- फोन की बैटरी लाइफ इम्प्रूव करने के लिए अपने फोन की स्क्रीन पर ब्लैक वॉलपेपर सेट कर लो ।

- आईफोन का डार्क मोड़ ऑन कर दो

- Brightness को कम करने के लिए Reduce white point इनेबल कर दो

- Brightness के नीचे Auto brightness का ऑप्शन मिलेगा इसे भी enableकर दो

-फोन में चल रही ऐप को बार-बार ना हटाए

-अगर आप Imassageपर लोकेशन शेयर करते हैं तो उसे ऑफ कर दो इससे बैटरी कम खर्च होगी।  

- ऐप पर Precise location शेयर करते हैं तो उसको ऑफ कर दो।

- फोन में मेल यूज करते हैं तो Fetch new dataमें पुश भी ऑफ कर दो।

-फोन का की-बोर्ड vibrateकरने से भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है इसलिए इसे भी ऑफ कर दो।

-अपने फोन की बैटरी लाइफ सेव करने के लिए DND मोड़ ऑन कर लो।

यकीन मानिए इन ट्रिक्स से आपके फोन की बैटरी लंबी भी चलेगी और बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी।  

 

calender
03 November 2022, 11:05 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो