Lenovo का नया टैबलेट जल्द ही होगा लॉन्च,शाओमी और रियलमी से होगी टक्कर

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान टेक्नोलॉजी की दुनिया में कितने ही बदलाव हुए हैं। बच्चे पढ़ाई के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करने लगे हैं, इसका एक कारण ये है कि टैबलेट में फोन की तुलना में बड़ी स्क्रीन होती है जिसमें चीजों को आसानी से समझा और देखा जा सकता है।

Srishti Chaudhary
Srishti Chaudhary

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान टेक्नोलॉजी की दुनिया में कितने ही बदलाव हुए हैं। बच्चे पढ़ाई के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करने लगे हैं, इसका एक कारण ये है कि टैबलेट में फोन की तुलना में बड़ी स्क्रीन होती है जिसमें चीजों को आसानी से समझा और देखा जा सकता है। आप टैबलेट पर नोट्स भी बना सकते हैं। इस बीच लेनोवो ने अपना 5G टैबलेट Lenovo Tab 11भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।

Lenovo Tab P11 5G की कीमत

अगर इस टैब की कीमत की बात करें तो 29,999रुपये है जबकि दूसरा 256GB है जो 34,999रुपये में पेश किया गया है। Lenovo Tab P11 5Gको ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Lenovo के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Lenovo Tab P11 5G के स्पेसिफिकेशन

•          लेनोवो टैब पी11 5G में ग्राहकों को 11इंच की 2K IPS टच स्क्रीन मिलेगी जो 60hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

•          टी टैबलेट एंड्रॉयड 11पर काम करेगा।

•          इसमें Android 12का सपोर्ट दिये जाने की उम्मीद है।

•          Lenovo Tab P11 5G कंपनी के इन-हाउस गैजेट्स Lenovo Precision Pen 2स्टाइलस और कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है।

•          Lenovo Tab P11 5G में 7780एमएएच की बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 12घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है।

इन टैबलेट से होगा मुकाबला

दरअसल लेनोवो टैब पी11 5G का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Xiaomi Pad 5और Realme Pad X से होगा। अगर इनकी कीमत की बात करें तो Xiaomi Pad 5के 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999रुपये और Realme Pad X के 64GB स्टोरेज वाले पैड की कीमत 25,999रुपये है। Xiaomi के पैड में आपको 8720एमएएच की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

calender
14 January 2023, 08:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो