कड़ाके की ठंड में भी गर्मी का एहसास कराएगी ये रजाई,बेड पर बिछाते ही हो जाएगी गर्म

मौसम की बदलती करवट के साथ ही कोहरा ही नहीं बल्कि जबरदस्त ठंड पड़ रही है। इतनी सर्दी में हीटर की सबसे ज्यादा डिमांड होती है और लोग बाहर जाने से तो तौबा ही कर लेते हैं लेकिन हीटर के इस्तेमाल से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है और ऐसे में लोग इसे खरीदने से कतराते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैंजो आपकी सारी टेंशन को खत्म कर देगी।

Srishti Chaudhary
Srishti Chaudhary

मौसम की बदलती करवट के साथ ही कोहरा ही नहीं बल्कि जबरदस्त ठंड पड़ रही है। इतनी सर्दी में हीटर की सबसे ज्यादा डिमांड होती है और लोग बाहर जाने से तो तौबा ही कर लेते हैं लेकिन हीटर के इस्तेमाल से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है और ऐसे में लोग इसे खरीदने से कतराते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैंजो आपकी सारी टेंशन को खत्म कर देगी।

Shockproof Electric Bed Warmer

दरअसल Shockproof Electric Bed Warmerएक ऐसी बेडशीट हैजो चलती तो बिजली से है लेकिन बिनी ज्यादा बिजली खपत किये। सॉकेट की मदद से आप बेड को मिनटों में गर्म कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों के मन में सवाल होता है कि बेड पर बिछाने के बाद ऑन किया जाता है ये तुरंत ही ये करेंट न लगा दे तो बता देंकि ये शॉकप्रूफ है और आप आराम से बिना किसी डर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रखें ये बात

अगर आप ये बेडशीट खरीदते हैं तो बता दें कि ये वॉटरप्रूफ भी हैलेकिन इसे वॉशिंग मशीन में धोने की गलती न करेंक्योंकि तार में पानी जाने के बाद ये हीटिंग करना बंद कर देगी। इसके अलावा ध्यान रहे कि बच्चे को बेडशीट पर अकेले न छोड़े क्योंकि बच्चा तार खींच सकता है और दुर्घटना हो सकती है।

अगर कीमत की बात करें तो इसे सिर्फ 2हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं जिसे ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी मार्केट से खरीदा जा सकता है।  

calender
30 December 2022, 10:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो