फोन चोरी होने पर नुकसान से बचा सकते हैं ये काम, जान ले सबसे पहले क्या करना है

फोन का चोरी हो जाए या खो जाए तो कोई नई बात नहीं है लेकिन डर तो सिर्फ डेटा चोरी होने का सताता है। क्योंकि सामने वाला व्यक्ति फोन का मिसयूज भी कर सकता है। आमतौर पर खोया हुआ फोन नहीं मिलता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

फोन का चोरी हो जाए या खो जाए तो कोई नई बात नहीं है लेकिन डर तो सिर्फ डेटा चोरी होने का सताता है। क्योंकि सामने वाला व्यक्ति फोन का मिसयूज भी कर सकता है। आमतौर पर खोया हुआ फोन नहीं मिलता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी तरफ से फोन के डेटा को डिलीट को कर दें। अब आप सोचेंगे कि ये कैसे होगा जब आपका फोन ही चोरी हो चुका होगा। तो हम आपको बताते हैं कि फोन खोने या चोरी होने पर आपको कौन से स्टेप्स तुरंत उठाने चाहिए।

सिम कार्ड ब्लॉक- अगर आपका फोन खो जाता है तो सबसे पहले सिम ब्लॉक करवाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए ताकि कोई आपका नंबर मिसयूज ना कर सके। इसके लिए आप टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं फोन ब्लॉक- डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की एक ऑफिशियल वेबसाइट है CEIR। इसकी मदद से आप अपने चोरी हुए फोन की डिटेल्स देकर उसे ब्लॉक या अनब्लॉक करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको FIR कॉपी के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोन का बिल देना होगा। रिमोटली डेटा डिलीट- अगर आपका एंड्रॉयड फोन चोरी हुआ है तो आप www.google.com/android/find पर उस गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें जिस अकाउंट से फोन में लॉगिन था। यहां पर आपको फोन की डिटेल्स दिखाई जाएगी। आप यहां से अपने फोन का डेटा बड़ी आसाना से डीलीट कर सकते हैं। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने चोरी हुए फोन से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

और पढ़ें..........

WhatsApp: अब एक ही नंबर पर चला सकेंगे 10 व्हाट्सएप अकाउंट, मिलने लगा है premium अपडेट

calender
10 October 2022, 07:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो