Sadhguru का AI ऐप हर घंटे कितने लोगों ने किया डाउनलोड?
सद्गुरु द्वारा लॉन्च किया गया नया मेडिटेशन ऐप Miracle of Mind कुछ ही घंटों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है. इस ऐप को हर घंटे औसतन 2778 बार डाउनलोड किया गया और लॉन्च के महज 15 घंटे के भीतर इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया. यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से संचालित होता है और अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी और स्पेनिश सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.

सद्गुरु द्वारा लॉन्च किया गया नया मेडिटेशन ऐप Miracle of Mind कुछ ही घंटों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है. इस ऐप को हर घंटे औसतन 2778 बार डाउनलोड किया गया और लॉन्च के महज 15 घंटे के भीतर इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया. यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से संचालित होता है और अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी और स्पेनिश सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है. इसे सद्गुरु ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में लॉन्च किया था.
20 से अधिक देशों में बना टॉप ऐप
इस ऐप ने भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा और यूके सहित 20 से अधिक देशों में टॉप ऐप की सूची में जगह बना ली है. इसका मुख्य उद्देश्य तनाव को दूर करने और मानसिक शांति प्रदान करने के लिए योग और ध्यान की शक्ति को लोगों तक पहुँचाना है. दावा किया जा रहा है कि Miracle of Mind केवल 7 मिनट में तनाव को कम कर सकता है.
क्या खास है इस ऐप में?
यह ऐप योग और ध्यान से जुड़ी कई गाइडेड प्रक्रियाएँ प्रदान करता है, जिससे कोई भी कहीं भी साधना कर सकता है. सद्गुरु के अनुसार, नियमित अभ्यास से जीवन को सरल और अधिक संतुलित बनाया जा सकता है. खासतौर पर मानसिक तनाव झेल रहे लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद हो सकता है.
कैसे मदद करेगा ऐप?
सद्गुरु का मानना है कि वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं. अधिकतर लोग तनावग्रस्त जीवन जी रहे हैं और उनके पास इसे कम करने का कोई प्रभावी तरीका नहीं है. Miracle of Mind एक ऐसा टूल है, जिससे लोग हर दिन सिर्फ 7 मिनट मेडिटेशन करके अपने तनाव को नियंत्रित कर सकते हैं.
सिर्फ 7 मिनट का मेडिटेशन क्यों?
नियमित ध्यान (मेडिटेशन) करने से व्यक्ति को बेहतर परिणाम मिलते हैं. हालांकि, इसे लंबे समय तक किया जा सकता है, लेकिन शुरुआत के लिए 7 मिनट पर्याप्त बताए गए हैं. इच्छुक लोग 12 या 21 मिनट तक ध्यान का अभ्यास कर सकते हैं.
चैटजीपीटी को दे सकता है टक्कर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐप्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. Miracle of Mind ने लॉन्च के 15 घंटे के भीतर 1 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया, जो इसे चैटजीपीटी जैसे लोकप्रिय एआई टूल्स के साथ खड़ा कर सकता है. याद दिला दें कि चैटजीपीटी ने भी अपने लॉन्च के पहले 5 दिनों में 1 मिलियन डाउनलोड का रिकॉर्ड बनाया था.


