DeepSeek के बाद अब Manus की एंट्री- चीन का नया AI असिस्टेंट!

Manus AI, चीन का नया AI टूल, DeepSeek की तरह ही इसके सफल होने की उम्मीद है क्योंकि ये सिर्फ चैटिंग ही नहीं, बल्कि जटिल कार्यो को भी पूरा कर सकता है. ये चीनी स्टार्टअप Butterfly Effect द्वारा लॉन्च किया गया है और फिलहाल इनवाइट-ओनली एक्सेस पर उपलब्ध है. लेकिन इसकी क्षमता टिकट बुकिंग, रिज्यूम शॉर्टलिस्टिंग और कस्टम वेबसाइट बनाने जैसे कार्यो में DeepSeek और ChatGPT से ज्यादा प्रभावी साबित हो रही है.

चीन में नया शक्तिशाली AI टूल Manus तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जिससे उम्मीदें बढ़ गई हैं कि ये DeepSeek में मिली सफलता को दोहरा सकता है. DeepSeek ने इस साल की शुरुआत में वैश्विक तकनीकी उद्योग को चौंका दिया था. वहीं, Manus को एक ऐसे AI एजेंट के रूप में देखा जा रहा है, जो केवल चैटिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि ये स्टॉक मार्केट का विश्लेषण करने से लेकर किसी यात्रा के लिए व्यक्तिगत ट्रैवल हैंडबुक तक तैयार कर सकता है. Manus की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ये यूजर्स के निर्देशों के आधार पर मुश्किल कार्यो को पूरा कर सकता है.

तेजी से बढ़ रही Manus की लोकप्रियता

Manus को चीनी स्टार्टअप Butterfly Effect द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. फिलहाल, ये केवल आमंत्रण-आधारित (इनवाइट-ओनली) एक्सेस पर उपलब्ध है, लेकिन इसके बावजूद ये तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसकी आधिकारिक Discord सर्वर पर 1.7 लाख से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं. इसके नाम की उत्पत्ति Mens et Manus (लैटिन) से हुई है, जिसका अर्थ मन और हाथ होता है, जो इसके ज्ञान और व्यावहारिक उपयोग के संयोजन को दर्शाता है.

Manus की एक्सक्लूसिव एक्सेस और इसकी खासियतें

Manus को एक ऐसा सिस्टम बताया जा रहा है, जो यूजर्स के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है. सिंगापुर स्थित S. राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (RSIS) के रिसर्चर मनोस हरजानी के अनुसार, Manus DeepSeek और ChatGPT से अलग है, क्योंकि ये केवल टेक्स्ट-आधारित जवाब देने के बजाय टिकट बुकिंग और रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग जैसे कार्य भी कर सकता है. हालांकि, DeepSeek को पहले सीमित रूप से विकसित किया गया था और बाद में ये लोकप्रिय हुआ, लेकिन Manus ने एक अलग रणनीति अपनाई है. ये अभी भी एक इनवाइट-ओनली बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसके मुख्य लक्ष्य एंटरप्राइज़-क्लाइंट्स हैं. 

DeepSeek और Manus के बीच क्या है अंतर?

AFP द्वारा किए गए परीक्षण में पाया गया कि Manus की प्रतिक्रिया देने की गति DeepSeek की तुलना में धीमी थी. हालांकि, इसकी क्षमता ज्यादा जटिल कार्यों को पूरा करने में ज्यादा प्रभावी साबित हुई. उदाहरण के लिए, ये कस्टम वेबसाइट बना सकता है, जो DeepSeek या ChatGPT जैसी अन्य AI सेवाओं की तुलना में ज्यादा उन्नत कार्यक्षमता दर्शाता है.

calender
13 March 2025, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो