Apple : ग्लोबली आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 अपडेट होगा रिलीज, इन्हें मिलेगा लाभ

Apple iOS 17 : भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे नए iOS 17 को रिलीज किया जाएगा. टेस्टिंग के बाद ग्लोबली Apple iOS 17 को लॉन्च किया जा रहा है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Apple iOS 17 Release Date : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक एप्पल ने हाल ही में अपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉ़न्च किया है. इस दौरान कंपनी ने iOS 17 के लॉन्च की जानकारी दी थी. एप्पल सोमवार 18 सितंबर यानी आज iOS 17 को पेश करेगा. भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे नए iOS 17 को रिलीज किया जाएगा. इस बारे में WWDC ने जानकारी दी है. यह सॉफ्टवेयर iPhone XS सीरीज और उससे आगे के मॉडल पर काम करेगा. कंपनी ने इसे पहले बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था. अब टेस्टिंग के बाद ग्लोबली Apple iOS 17 को लॉन्च किया जा रहा है.

iOS 17 की किसे मिलेगी सुविधा

iOS 17 सॉफ्टवेयर iPhone 14, iPhone 14+, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XR Max, iPhone XR, iPhone SE में iOS 17 अपडेट दिया जाएगा.

इन्हें नहीं मिलेगा iOS 17 अपडेट

भारतीय यूजर्स के लिए iOS 17 सॉफ्टवेयर आज रात को या फिर कल सुबह तक अवेलेवल हो सकता है. इस आईफोन को सपोर्ट करता है. यानी iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus जो कि 2017 में रिलीज हुए थे, ये इस साल अपडेट नहीं होंगे. iOS 17 आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में सपोर्ट करेगा. iOS 17 के फीचर्स की बात करें तो इसके तहत StandBy मोड, कॉन्टैक्ट पोस्टर, नेमड्रॉप, नए विजेट और फेसटाइम ऐप अपडेट मिलेगा.

calender
18 September 2023, 01:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो