score Card

ऐपल का मास्टरस्ट्रोक! iPhone 18 Pro में मिलेंगे ये कमाल के नए फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च

आईफोन 18 सीरीज के साथ कंपनी एक बड़ा सरप्राइज देने वाली है. इस बार सिर्फ प्रो मॉडल्स ही नहीं, बल्कि पहली बार फोल्डेबल आईफोन भी लॉन्च होने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  ऐप्पल अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 18 प्रो सीरीज को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी है. कंपनी चाहती है कि फोल्डेबल आईफोन के आने के बावजूद उसके प्रो मॉडल्स की पहचान और प्रीमियम अपील बरकरार रहे. इसी वजह से आईफोन 18 प्रो और 18 प्रो मैक्स को सिर्फ एक सामान्य अपग्रेड नहीं, बल्कि बड़े बदलावों और दमदार फीचर्स के साथ पेश करने की योजना बनाई जा रही है.

लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 18 प्रो सीरीज में डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी तक कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. ऐप्पल इन मॉडल्स को ऐसे फीचर्स से लैस करना चाहती है, जो इन्हें अब तक के सबसे एडवांस प्रो आईफोन बना दें.

नए डिजाइन में दिखेंगे आईफोन 18 प्रो मॉडल्स

आईफोन 18 प्रो और 18 प्रो मैक्स में सबसे बड़ा बदलाव इनके डिजाइन में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल प्रो मॉडल्स के फ्रंट लुक को पहले से ज्यादा क्लीन और मॉडर्न बनाएगी. इन डिवाइसेज में डायनामिक आईलैंड का साइज छोटा हो सकता है, जबकि फेस आईडी सेंसर को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किए जाने की संभावना है.

वहीं, रियर डिजाइन की बात करें तो आईफोन 17 प्रो में दी गई टू-टोन फिनिश को हटाकर नए प्रो मॉडल्स को यूनिफाइड लुक दिया जा सकता है, जिससे फोन और ज्यादा प्रीमियम नजर आएगा.

परफॉर्मेंस में बड़ा उछाल

आईफोन 18 प्रो सीरीज की परफॉर्मेंस में भी बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. ऐप्पल इन मॉडल्स में 2nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बना A20 Pro चिपसेट दे सकती है. इसे वाटर-लेवल मल्टी-चिप मॉड्यूल (WMCM) पैकेजिंग के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कम पावर कंजम्पशन संभव होगा.

कनेक्टिविटी के लिहाज से भी नए प्रो मॉडल्स में C2 मॉडम दिए जाने की चर्चा है, जो पहले से ज्यादा मजबूत और स्टेबल 5G कनेक्टिविटी ऑफर करेगा.

कैमरा में मिल सकता है नया अनुभव

कैमरा सेक्शन में भी ऐप्पल बड़े बदलाव कर सकती है. आईफोन 18 प्रो सीरीज के मेन कैमरा में वेरिएबल अपर्चर मिलने की संभावना है, जिससे सीन के अनुसार लाइट को एडजस्ट किया जा सकेगा. इसका फायदा खासतौर पर लो-लाइट फोटोग्राफी में मिलेगा और तस्वीरें पहले से ज्यादा शार्प और डिटेल्ड होंगी.

इसके अलावा, कंपनी कैमरा कंट्रोल बटन में भी बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टच-बेस्ड जेस्चर को हटाकर इसे ज्यादा सिंपल और यूजर-फ्रेंडली बनाया जा सकता है.

बैटरी पर भी खास फोकस

आईफोन 18 प्रो सीरीज में बैटरी को लेकर भी ऐप्पल कोई समझौता नहीं करना चाहती. आईफोन 17 प्रो मॉडल्स में कंपनी ने अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी थी, लेकिन माना जा रहा है कि आईफोन 18 प्रो मैक्स में इससे भी बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है.

हालांकि, बड़ी बैटरी के चलते फोन का साइज थोड़ा मोटा हो सकता है, लेकिन बेहतर बैटरी बैकअप के लिए यूजर्स इसे एक पॉजिटिव अपग्रेड के तौर पर देख सकते हैं.

calender
25 December 2025, 10:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag