score Card

11 दिसंबर को नोएडा में पांचवां भारतीय स्टोर खोलेगा एप्पल

एप्पल भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी को तेज़ी से बढ़ाते हुए 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना पांचवां आधिकारिक स्टोर खोलेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एप्पल भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी को तेज़ी से बढ़ाते हुए 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना पांचवां आधिकारिक स्टोर खोलने जा रहा है. यह स्टोर कंपनी के लिए 2025 में तीसरा लॉन्च होगा, जो यह संकेत देता है कि एप्पल देश में अब तक के सबसे तेज़ विस्तार चरण से गुजर रहा है. 

2026 में मुंबई में दूसरा आउटलेट खोलेगा एप्पल 

कंपनी अगले वर्ष मुंबई में भी अपना दूसरा आउटलेट शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिससे भारतीय बाजार में उसकी ऑफलाइन पैठ और मजबूत होगी. एप्पल की रिटेल एवं पीपल विभाग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा कि भारत कंपनी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है. उनके अनुसार, भारत में एप्पल रिटेल का यह नया अध्याय हमारे लिए एक बड़ा पड़ाव है. नोएडा स्टोर के माध्यम से हम और अधिक समुदायों से जुड़ने को उत्साहित हैं.

आईफोन की बढ़ती मांग से बढ़ा विस्तार

कंपनी का यह कदम ऐसे समय में आया है जब iPhone 17 सीरीज़ की भारत में जबरदस्त मांग देखी जा रही है. एप्पल पहली बार अपने सभी iPhone 17 मॉडल और एयर सीरीज़ के उत्पादों का निर्माण भारत में कर रही है, जो भारत के साथ कंपनी की बढ़ती साझेदारी को दर्शाता है. इसके साथ ही एप्पल ने हाल ही में नए आईफोनों के लिए चोरी व नुकसान की सुरक्षा योजना AppleCare+ को भी भारत में उपलब्ध कराया है.

पहले स्टोरों का शानदार प्रदर्शन

एप्पल ने अप्रैल 2023 में मुंबई बीकेसी और दिल्ली साकेत में अपने पहले दो स्टोर शुरू किए थे. रिपोर्टों के अनुसार, इन दोनों स्टोर्स ने अपने पहले ही वर्ष में लगभग 800 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया, जिससे ये कंपनी के विश्व स्तर पर सबसे सफल आउटलेट्स में शामिल हो गए. दिलचस्प बात यह है कि देश में प्रीमियम रीसेलर्स और ऑनलाइन चैनलों की मजबूत उपस्थिति के बावजूद एप्पल के आधिकारिक स्टोर लगातार मजबूत फुटफॉल और बिक्री दर्ज कर रहे हैं.

छोटे शहरों में भी बढ़ेगा एप्पल का कदम

बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 और 2027 में भी एप्पल की भारतीय आय दोहरे अंकों की वृद्धि बनाए रखेगी. प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में कंपनी 28 प्रतिशत वैल्यू शेयर के साथ मजबूती से अग्रणी है.

calender
28 November 2025, 12:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag