क्या ड्रीम11 वॉलेट में फंस सकता है आपका पैसा? यहां जानें निकालने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के पास होने के बाद ड्रीम11 पर कई सवाल उठ रहे हैं. ड्रीम11, एक स्किल-बेस्ड फैंटेसी प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स अपनी ड्रीम टीम बनाकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रोमांचक इनाम जीतते थे. लेकिन नए कानून ने यूजर्स के मन में अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है. कि क्या आपका पैसा ड्रीम11 वॉलेट में सुरक्षित है और इस लोकप्रिय ऐप का भविष्य कैसा दिखता है.

Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है, जिसके बाद देश के पॉपुलर ऑनलाइन गेमिंग ऐप Dream11 का भविष्य संकट में दिखाई दे रहा है. करोड़ों यूजर्स द्वारा खेले जाने वाला यह प्लेटफॉर्म स्किल-बेस्ड फैंटेसी गेम्स उपलब्ध कराता है, जहां खिलाड़ी पैसा लगाकर टीम बनाते हैं और कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं. हालांकि नए कानून के लागू होने के बाद अब सवाल यह है कि क्या यूजर्स का पैसा सुरक्षित है या नहीं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. जिन यूजर्स के वॉलेट में पहले से पैसा जमा है, वे यह जानने को लेकर परेशान हैं कि उन्हें यह पैसा वापस मिलेगा या नहीं. ऐसे में Dream11 की तरफ से कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
क्या Dream11 वॉलेट का पैसा सुरक्षित है?
अगर आपका अकाउंट Dream11 पर है, तो ऐप ओपन करने के बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद 'My Balance' सेक्शन में जाएं और 'Winnings' कॉलम से 'Withdraw Instantly' पर क्लिक करें. जहां से आप अपनी राशि दर्ज कर 'Withdraw' बटन पर क्लिक करके आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.
डिपॉजिट बैलेंस की वापसी की तारीख
Dream11 ने अपने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि सारा 'डिपॉजिट बैलेंस' 29 अगस्त 2025 तक वापस कर दिया जाएगा. वहीं, सभी 'प्ले विनिंग्स' को विदड्रॉएबल विनिंग्स में बदल दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने यह ऐलान कर दिया है कि डिस्काउंट बोनस और पॉइंट्स निकाले नहीं जा सकेंगे, 23 अगस्त 2025 तक खत्म कर दिए जाएंगे.
नए बदलाव और भविष्य की रणनीति
कैश गेम्स और कॉन्टेस्ट बंद होने के बाद Dream11 ने अब Free Contests लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को एक्साइटिंग प्राइज जीतने का मौका मिलेगा.और ऐप में लूडो, Criq और 3D क्रिकेट सहित कई रोमांचक गेम्स जोड़े गए हैं.
इतना ही नहीं, Dream11 ने अपने सिस्टर ऐप Dream Money- Invest Daily के जरिए यूजर्स को SIP में निवेश करने पर गोल्ड जीतने का मौका भी देना शुरू कर दिया है. पे-टू-प्ले के खिलाड़ियों के लिए अब फ्री गेम्स में iPhone जैसे बड़े इनाम जीतने का नया मौका मीलेगा.


