रील बनाओ और जीतो 15 हजार! सरकार देगी नगद पुरस्कार, जानें कैसे?
डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने पर भारत सरकार ने एक खास रील कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है. इसमें हिस्सा लेकर आप 15 हजार रुपए तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं. अगर डिजिटल सेवाओं ने आपकी जिंदगी बदली है, तो अब उसे एक क्रिएटिव वीडियो में बदलने का मौका है.

Digital India Contest: भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे हो गए है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक खास रील कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है, जिसमें हिस्सा लेकर लोग 15 हजार रुपए तक का नगद पुरस्कार जीत सकते हैं. यह प्रतियोगिता A Decade of Digital India – Reel Contest नाम से चलाई जा रही है और 1 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक चलने वाली है.
इस अनोखे कॉन्टेस्ट का उद्देश्य उन आम नागरिकों की कहानियों को सामने लाना है, जिनकी जिंदगी डिजिटल इंडिया की वजह से बदली है. अगर आपने डिजिटल सेवाओं जैसे ऑनलाइन एजुकेशन, हेल्थकेयर, सरकारी सेवाएं या फाइनेंशियल टूल्स की मदद से कोई सकारात्मक बदलाव महसूस किया है, तो यह मौका सिर्फ आपके लिए है.
Celebrate #10YearsOfDigitalIndia by creating a reel that showcases how technology empowered you.
From online education and digital payments to healthcare and e-governance, share your journey with us!
👉 https://t.co/FkeLsxW2SH#DigitalEmpowerment#ReelContest @GoI_MeitY… pic.twitter.com/VGwUQRqJ64— MyGovIndia (@mygovindia) July 1, 2025
क्या है ये सरकारी कॉन्टेस्ट?
यह प्रतियोगिता खास उन लोगों के लिए है जिन्होंने बीते 10 वर्षों में डिजिटल इंडिया की वजह से अपने जीवन में कोई बड़ा बदलाव देखा है. प्रतियोगिता में आपको बस एक क्रिएटिव रील बनानी है, जो दिखाए कि कैसे डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी को आसान बनाया है. रील में डिजिटल सेवाओं का प्रभाव और आपकी कहानी होनी चाहिए.
जीतने वालों को मिलेगा बड़ा इनाम
सरकार ने इस प्रतियोगिता में कुल 85 विजेताओं के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की है. टॉप 10 प्रतिभागियों को 15 हजार रुपए की राशि मिलेगी. इसके अलावा 25 अन्य प्रतिभागियों को 10 हजार रुपए और अगले 50 चयनित प्रतिभागियों को 5 हजार रुपए का कैश प्राइज मिलेगा.
रील बनाने के लिए जरूरी नियम और शर्तें
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा-
-
वीडियो कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए.
-
वीडियो पूरी तरह मौलिक (Original) और पहले कहीं भी पब्लिश नहीं की गई हो.
-
आप इसे हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं.
-
रील पोर्ट्रेट मोड में और MP4 फॉर्मेट में होनी चाहिए.
-
वीडियो की थीम: डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी में क्या बदलाव लाया.
कहां और कैसे भेजें अपनी रील?
प्रतियोगिता से जुड़ी पूरी जानकारी और रील अपलोड करने का लिंक भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर उपलब्ध है. यहीं से आप अपनी एंट्री सबमिट कर सकते हैं और प्रतियोगिता की सभी शर्तों को विस्तार से पढ़ सकते हैं.
डिजिटल इंडिया ने बदली देश की तस्वीर
वर्ष 2015 में शुरू हुआ डिजिटल इंडिया अभियान आज गांव-गांव तक टेक्नोलॉजी पहुंचाने का जरिया बन चुका है. आधार लिंक्ड सर्विसेस, UPI पेमेंट्स, ऑनलाइन हेल्थ रिकॉर्ड्स, डिजिटल एजुकेशन और सरकारी सेवाओं की डिजिटल पहुंच ने करोड़ों लोगों के जीवन में पारदर्शिता, सुविधा और सशक्तिकरण लाया है. अब सरकार चाहती है कि आम लोग अपनी कहानी एक रील के जरिए साझा करें और इस सफलता को देशभर में मनाएं.


