score Card

PAN 2.0 स्कैम के झांसे में ना आएं! सरकार ने जारी की चेतावनी, आपको ऐसा ईमेल आए तो क्या करें?

भारत सरकार ने PAN 2.0 स्कैम को लेकर चेतावनी दी है, जिसमें फर्जी ईमेल के जरिए लोगों से संवेदनशील जानकारी मांगी जा रही है. PIB और इनकम टैक्स विभाग ने इस स्कैम को फर्जी बताते हुए ऐसी ई-मेल्स से सतर्क रहने की सलाह दी है.

भारत सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. हाल ही में PAN 2.0 नामक फर्जी ई-पैन कार्ड स्कीम के जरिए बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी अभियान चलाया जा रहा है. इस स्कैम में लोगों को ईमेल के जरिए झूठे ऑफर भेजे जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार ने एक नया PAN कार्ड लॉन्च किया है जिसमें QR कोड और अन्य एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस तरह के मेल को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. सरकार ने जनता को आगाह किया है कि ऐसे ईमेल्स या मैसेज पर बिल्कुल भी प्रतिक्रिया ना दें और अपनी कोई भी वित्तीय या संवेदनशील जानकारी साझा ना करें. ये पूरी साजिश आपकी पहचान और बैंकिंग डिटेल्स चुराने के लिए रची गई है.

क्या है PAN 2.0 स्कैम?

इन दिनों लोगों को PAN 2.0 Cards नामक विषय से ईमेल भेजे जा रहे हैं, जिनका पता कुछ इस तरह होता है- info@smt.plusoasis.com. इन ईमेल्स में दावा किया जा रहा है कि एक नया ई-पैन कार्ड लॉन्च किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना जरूरी है. हालांकि, यह ईमेल पूरी तरह फर्जी है और इसका असली मकसद आपकी निजी जानकारी चुराना है.

PIB ने किया स्कैम का खुलासा

PIB Fact Check ने इन ईमेल्स को फर्जी और भ्रामक करार देते हुए कहा है: ऐसे ईमेल, कॉल और एसएमएस का जवाब ना दें जिनमें आपसे वित्तीय और संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहा गया हो और ऐसे फिशिंग ईमेल की रिपोर्ट करें. इस चेतावनी में साफ तौर पर कहा गया है कि ये किसी भी वैध सरकारी संस्था की ओर से नहीं भेजे गए हैं.

इनकम टैक्स विभाग ने भी किया खंडन

इनकम टैक्स विभाग ने भी दोहराया है कि वो कभी भी किसी को ईमेल, कॉल या मैसेज के जरिए बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या अन्य संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता. पैन और ई-पैन सेवाएं केवल अधिकृत सरकारी पोर्टलों के जरिए ही प्रदान की जाती हैं- किसी लिंक या थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए नहीं.

स्कैम का पूरा तरीका

व्यक्ति को एक ईमेल आता है जिसमें दावा किया जाता है कि सरकार ने PAN 2.0 नाम से एक नया पैन कार्ड लॉन्च किया है. ईमेल में एक लिंक दिया जाता है जिसे क्लिक करने पर यूजर एक फर्जी सरकारी जैसी वेबसाइट पर पहुंचता है. उस वेबसाइट पर यूजर से उसका PAN नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण जैसी संवेदनशील जानकारियां मांगी जाती हैं. ये सारी जानकारी सीधे स्कैमर्स को पहुंच जाती है, जिसे वे पहचान की चोरी और बैंक फ्रॉड के लिए इस्तेमाल करते हैं.

कैसे रहें सुरक्षित?

  • किसी भी सरकारी ईमेल का स्रोत जरूर जांचें.

  • केवल @gov.in या @nic.in जैसे अधिकृत डोमेन से आई मेल्स पर ही भरोसा करें.

  • किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी कोई भी जानकारी साझा ना करें.

  • अपनी व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल्स पर ही दर्ज करें.

कहां करें शिकायत?

अगर आपको ऐसा कोई फर्जी ईमेल प्राप्त होता है, तो तुरंत इन ईमेल पतों पर रिपोर्ट करें:

webmanager@incometax.gov.in

incident@cert-in.org.in

calender
22 July 2025, 07:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag