score Card

टेलीग्राम और X की ऐतिहासिक डील, अब चैटिंग का बदल जाएगा अंदाज!

टेलीग्राम और एलन मस्क की xAI के बीच हुई साझेदारी के तहत अब यूजर्स को सीधे ऐप पर Grok AI चैटबॉट का एक्सेस मिलेगा. इससे चैटिंग अनुभव होगा स्मार्ट और टेलीग्राम में जुड़ेंगे कई नए AI फीचर्स जैसे स्मार्ट टेक्स्ट एडिटिंग, चैट समरी और डॉक्यूमेंट एनालिसिस.

अगर आप टेलीग्राम यूजर है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनियों- एलन मस्क की AI कंपनी xAI और टेलीग्राम के बीच एक अहम साझेदारी हुई है, जिससे करोड़ों यूजर्स के चैटिंग अनुभव में बदलाव आने वाला है. इस डील के तहत अब टेलीग्राम में एलन मस्क का अत्याधुनिक AI चैटबॉट Grok इंटीग्रेट किया जाएगा, जो यूजर्स को रियल टाइम में स्मार्ट चैटिंग और पर्सनलाइज्ड AI असिस्टेंस उपलब्ध कराएगा.

इस डील की जानकारी खुद टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने दी है. उन्होंने बताया कि ये पार्टनरशिप एक साल के लिए की गई है और इससे दुनियाभर के एक अरब से ज्यादा यूजर्स को फायदा पहुंचेगा. इसके तहत xAI टेलीग्राम को 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग भी देगा.

अब सीधे टेलीग्राम पर मिलेगा Grok का एक्सेस

इस साझेदारी के बाद, टेलीग्राम यूजर्स को अलग से Grok को एक्सेस करने की जरूरत नहीं होगी. अब यूजर्स सीधे टेलीग्राम ऐप पर ही Grok AI चैटबॉट की मदद से बात कर सकेंगे, सवाल पूछ सकेंगे और कई पर्सनल और प्रोफेशनल जरूरतों में AI की मदद ले सकेंगे. इससे यूजर्स को चैटिंग में एक नया और एडवांस्ड एक्सपीरियंस मिलेगा.

कमाई में भी हिस्सेदार बना टेलीग्राम

xAI और टेलीग्राम के बीच हुई इस डील में ये तय हुआ है कि AI चैटबॉट Grok से होने वाली कुल कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा टेलीग्राम को मिलेगा. इसका सीधा असर टेलीग्राम की ग्रोथ और यूजर्स के लिए नए फीचर्स के विकास पर पड़ेगा.

टेलीग्राम में जुड़ेंगे ये दमदार AI फीचर्स

इस पार्टनरशिप के बाद टेलीग्राम में कई नए AI फीचर्स को जोड़ा जाएगा जो यूजर्स के चैटिंग अनुभव को पूरी तरह बदल देंगे:-

Smart Text Editing- यूजर्स अपने मैसेज को एडिट कर सकेंगे और उसका टोन भी बदल पाएंगे, जैसे कि प्रोफेशनल, फ्रेंडली या इनफॉर्मल.

Chat Summaries- अब लंबी चैट्स को छोटा और सारगर्भित रूप में समझना आसान होगा. Grok यूजर्स के लिए बातचीत का सारांश तैयार करेगा.

Document Summarization- अगर कोई यूजर कोई बड़ा डॉक्यूमेंट भेजता है, तो टेलीग्राम अब उसका भी एआई बेस्ड सारांश तैयार करके दिखाएगा.

Link Insights- कोई भी वेब लिंक क्लिक करने से पहले यूजर को ये समझ में आ जाएगा कि उस लिंक में क्या जानकारी है.

Sticker और Avatar Creation Tools- अब यूजर्स खुद के पर्सनल स्टिकर और अवतार डिज़ाइन कर सकेंगे, वो भी AI की मदद से.

यूजर्स के लिए आने वाला है चैटिंग का नया युग

टेलीग्राम के लिए ये साझेदारी केवल तकनीकी बढ़त ही नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस में एक नया अध्याय है. एआई चैटिंग से लेकर स्मार्ट एडिटिंग तक, हर स्तर पर यूजर्स को ऐसा अनुभव मिलेगा जो अब तक सिर्फ कल्पना था. एलन मस्क की xAI द्वारा दिए गए इनोवेशन से टेलीग्राम अब ना सिर्फ चैटिंग ऐप रहेगा, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल एआई प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा.

calender
29 May 2025, 03:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag