iQOO स्मार्टफोन: भारत आ रहा है iQOO का नया 5G फोन, कौन सा मॉडल होने वाला है लॉन्च?

स्मार्टफोन: अभी यह पता नहीं चला है कि iQOO Z सीरीज का यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा.हालांकि, यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा.फिर भारत आ जाओ. हालांकि, इसके सक्सेसर मॉडल iQOO Z10X 5G फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

टैक न्यूज. iQOO Z10X 5G फोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है.इस फोन को देश में लॉन्च होने में अभी भी देर नहीं हुई है.इस नए फोन को iQOO Z9X 5G फोन के सक्सेसर मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाना है.संयोग से, iQOO Z9X 5G फोन पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था.इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है.इसमें 6000 एमएएच की बैटरी भी है.

iQOO Z10X 5G फोन का नाम ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है.इसलिए यह साफ है कि वीवो के सब-ब्रांड iQOO के इस 5G फोन को देश में लॉन्च होने में अब ज्यादा देर नहीं हुई है.हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि iQOO Z सीरीज का यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा.हालांकि, यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा.फिर भारत आ जाओ. 

कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं

iQOO Z9X 5G फोन को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी.इसलिए, iQOO Z9X 5G फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम से शुरू हुई.हालांकि, इसके सक्सेसर मॉडल iQOO Z10X 5G फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

फोन भारत में लॉन्च होने को तैयार 

iQOO वीवो का उप-ब्रांड है.इस कंपनी का नया फोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है.ज्ञात हो कि इस बार iQOO Neo 10R मॉडल को लॉन्च किया जाएगा.यह फोन देश में कब लॉन्च होगा इसकी सटीक तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.इस iQOO Neo सीरीज के फोन में क्या-क्या फीचर्स हो सकते हैं, इसकी एक झलक इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है.कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.यह पहली बार है जब iQOO भारत में अपनी नियो सीरीज़ में R सीरीज़ का फोन लॉन्च करने जा रहा है.

अफवाह यह है कि यह एक फ्लैगशिप फोन होगा.हालांकि, कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी.आमतौर पर, फ्लैगशिप फोन का मतलब होता है कि मॉडल की कीमत बहुत ज्यादा है.हालांकि, माना जा रहा है कि iQOO Neo 10R फोन के साथ ऐसा नहीं होगा.

calender
04 February 2025, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो