Kia EV6: 15 अप्रैल से फिर शुरू होगी इस कार की बुकिंग, 60.95 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Kia India ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग फिर से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी आगामी 15 अप्रैल से एक बार फिर इस SUV की बुकिंग शुरू कर रही है।

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

हाइलाइट

  • Kia EV6 दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये है

पेट्रोल-सीएनजी की ऊंची कीमतों के बीच देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। देश-दुनिया की नामी कार निर्माता कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों के नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। इस बीच Kia India ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग फिर से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी आगामी 15 अप्रैल से एक बार फिर इस SUV की बुकिंग शुरू कर रही है। महज 5.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने वाली इस कार को वर्ष 2022 का european car of the year का खिताब मिल चुका है। Kia EV6 दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये है।

पिछले साल जून में लॉन्च की गई थी Kia EV6

किया इंडिया ने ईवी6 एसयूवी को पिछले साल जून में लॉन्च कर बुकिंग शुरू की थी। उस समय इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.95 रखी गई थी। लंबे समय तक ग्लोबल चेन सप्लाई के प्रभावित होने के बाद कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर अब फिर इसकी बुकिंग शुरू कर रही है। कंपनी के अनुसार पिछले साल इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और करीब 430 कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी भी दी गई थी। अब कंपनी द्वारा Kia EV6 2023 मॉडल के लिए बुकिंग की जा रही है।

एक बार फुल चार्ज पर 708 किलोमीटर की रेंज

अपनी पेरेंट कंपनी Hyundai के electric global modular platform (E-GMP) पर तैयार Kia EV6 में 77.4 KWh की बैटरी की पॉवर दी गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट All Wheel Drive (AWD) और Rear Wheel Drive (RWD) में पेश किया है। जहां रियर मोटर लोकेशन वाली RWD 229 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम टॉर्क के साथ एक बार चार्ज होने पर 708 किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं AWD 325 बीएचपी की पॉवर और 605 एनएम के टॉर्क के साथ 528 किलोमीटर की रेंज देती है।

18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज

कंपनी कार के साथ 50 kW की साधारण और 350 kW की डीसी अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे रही है। कंपनी का दावा है कि 350 kW के फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में ही व्हीकल को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यानी करीब 4.5 मिनट की फास्ट चार्जिंग से यह 100 किलोमीटर तक चल सकती है। हालांकि 50kW के चार्जर से यह करीब 73 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

Kia EV6 को पांच कलर ऑप्शन्स Moonscape, Snow White Pearl, Runway Red, Aurora Black Pearl और Yacht Blue में उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने स्पीड को लेकर दावा किया है कि यह महज 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Kia EV6 ये हैं खास फीचर्स

यदि सेफ्टी की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग दिए गए हैं। किया ईवी6 एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम्, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टेशन असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्टेंट सिस्टम, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर आदि से लैस है। कार की रियर सीट को 60:40 split होने के लिए डिजाइन किया गया है। कार में ड्यूल एलईडी हेडलैंप के साथ एडेप्टिव ड्राइविंग बीम, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, हेड्स अप डिस्प्ले, 12.3 इंच के दो कर्व्ड डिस्प्ले दिए गए हैं। इस एसयूवी में ADAS और 14-स्पीकर मेरीडियन साउंड सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।

44 शहरों में 60 डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी

Kia EV6 देश के 44 शहरों में 60 डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी। बेहतर सर्विस देने के लिए कंपनी अपने 60 ईवी डीलरशिप को 150 kW डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन से लैस करेगी। Kia EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला जिस रेंज और लग्जरी कारों से है, उनमें Audi Q5, Audi A6, Volvo XC40, Volvo XC60, BMW X3, Mercedes-Benz GLE आदि कारें शामिल हैं।

calender
07 April 2023, 11:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो