score Card

अब मोबाइल खुद बताएगा—“कॉल किसका है!” ज़िंदगी होगी पहले से ज्यादा आसान

यह फीचर कॉल आने पर फोन की घंटी के साथ-साथ कॉल करने वाले का नाम या नंबर बोलकर जानकारी देता है. यदि नंबर सेव है तो नाम सुनाई देगा, और अगर नहीं है तो Truecaller नंबर पढ़कर सुनाएगा. इससे बिना स्क्रीन देखे भी कॉल पहचानना आसान हो जाता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग अपने काम में इतने मशगूल रहते हैं कि कई बार जरूरी फोन कॉल्स भी मिस हो जाती हैं. खासकर जब आप मीटिंग में हों, गाड़ी चला रहे हों या फोन जेब में रखा हो, तो स्क्रीन देखना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में अगर कोई ऐसा तरीका हो, जिससे कॉल करने वाले का नाम या नंबर सुनाई दे जाए, तो तय करना आसान हो जाता है कि कॉल उठाना है या नहीं. इसी जरूरत को समझते हुए Truecaller ने एक बेहद स्मार्ट और उपयोगी फीचर लॉन्च किया है – Announce Phone Calls.

Truecaller का यह नया फीचर कॉल आने पर फोन की घंटी के साथ-साथ कॉल करने वाले का नाम या नंबर बोलकर आपको अलर्ट करता है. यदि कॉल करने वाला आपके कॉन्टैक्ट्स में सेव है, तो फोन उसका नाम बोलेगा. अगर नंबर सेव नहीं है, तो Truecaller अपने डेटाबेस से जानकारी लेकर नंबर या संभावित नाम बोलेगा. यह सुविधा उन हालात में बेहद उपयोगी है, जब आप स्क्रीन नहीं देख सकते – जैसे गाड़ी चलाते समय, किचन में काम करते वक्त, या कोई जरूरी मीटिंग में.

कैसे करें फीचर को एक्टिवेट?

बस! एक बार ये फीचर ऑन हो गया, तो हर बार कॉल आने पर फोन खुद बताएगा – “Call from Rahul Sharma” या “Unknown number calling”.

किन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

  • ऑफिस मीटिंग में व्यस्त प्रोफेशनल्स को
  • गाड़ी चलाते समय कॉल पहचानने की जरूरत वालों को
  • दृष्टिबाधित (Blind/Visually Impaired) यूजर्स को
  • उन लोगों को जिन्हें बार-बार फोन की स्क्रीन देखना झंझट लगता है

क्यों है ये फीचर खास?

Truecaller का Announce Phone Calls फीचर आपके फोन के अनुभव को और भी स्मार्ट बना देता है. ये न केवल जरूरी कॉल्स को मिस होने से बचाता है, बल्कि आपको बिना स्क्रीन देखे सही निर्णय लेने में मदद करता है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को और उपयोगी बनाना चाहते हैं, तो यह फीचर जरूर ट्राई करें. यह छोटा बदलाव आपकी डिजिटल लाइफ को बड़ा आराम दे सकता है.

calender
19 June 2025, 12:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag