score Card

मार्क जुकरबर्ग की ऐतिहासिक हुडी नीलाम, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान, जानिए क्यों इतनी खास थी ये जैकेट

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इन दिनों बेहद चर्चा में है. दरअसल, हाल ही उनकी एक पूरानी हुडी की नीलामी हुई है. इस हुडी के साथ मार्क जुकरबर्ग की पुरानी यादों जुड़ी है. खास बात यह है कि इस नीलामी से प्राप्त पूरी धनराशि टेक्सास के स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए दान की जाएगी.   

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

फेसबुक के सह-संस्थापक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में हैं. उनके शुरुआती दिनों की एक पुरानी हुडी हाल ही में एक नीलामी में 15,875 डॉलर (लगभग 13.10 लाख रुपये) में बिकी है. दिलचस्प बात यह है कि इस हुडी को जुकरबर्ग ने अपनी "सबसे पसंदीदा" हुडी में से एक बताया था, और इसके अंदर फेसबुक का मूल मिशन स्टेटमेंट छपा हुआ है. आपको बता दें कि  कुल 22 बोलियों के बाद, यह हुडी 15,875 डॉलर में नीलाम हो गई. खास बात यह है कि नीलामी के पूरे पैसे से टेक्सास के स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए दान की जाएगी.   

यह नीलामी जूलियंस ऑक्शन्स द्वारा उनकी "स्पॉटलाइट: हिस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी" श्रृंखला के तहत आयोजित की गई थी. पहले हुडी की अनुमानित कीमत 1,000 से 2,000 डॉलर के बीच आंकी गई थी, लेकिन जब इसकी बोली लगनी शुरू हुई, तो यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता गया.

फेसबुक के शुरुआती दिनों की यादगार हुडी  

नीलामी में शामिल यह हुडी 2010 की है, जब मार्क जुकरबर्ग को टाइम मैगजीन का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया था. इसी साल उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म "द सोशल नेटवर्क" भी रिलीज हुई थी, जिसने फेसबुक की शुरुआती यात्रा को पर्दे पर दिखाया था. इस हुडी के साथ एक हस्तलिखित नोट भी था, जिसे खुद जुकरबर्ग ने फेसबुक की आधिकारिक स्टेशनरी पर लिखा था.

उन्होंने इस हुडी को याद करते हुए कहा, "शुरुआती दिनों में मैं इसे हमेशा पहनता था. इसके अंदर हमारा मूल मिशन स्टेटमेंट भी छपा हुआ है. इसका आनंद लें." जाहिर है कि इस हुडी का कलेक्टरों और प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व था, जिससे इसकी कीमत कई गुना बढ़ गई.

जुकरबर्ग ने मनाया पत्नी का 40वां बर्थडे

मार्क जुकरबर्ग न सिर्फ अपने बिजनेस, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चैन के 40वें जन्मदिन पर कुछ खास करने का मन बनाया. 1 मार्च को जुकरबर्ग ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक खास अंदाज में नजर आए. पहले उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो पहना हुआ था, लेकिन जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, उन्होंने टक्सीडो उतारकर एक शाइनी ब्लू जंपसूट पहन लिया. यह वही जंपसूट था, जिसे सिंगर बेन्सन बून ने 2025 ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान पहना था.

वीडियो में जुकरबर्ग ने लिखा खास कैप्शन 

इस वीडियो को शेयर करते हुए  जुकरबर्ग ने कैप्शन में लिखा, "आपकी पत्नी सिर्फ़ एक बार 40 साल की होती है! जंपसूट और नए सिंगल के लिए @bensonboone को धन्यवाद."  इस वीडियो में जुकरबर्ग को स्टेज पर जाते और फिर वहां एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए.  

calender
03 March 2025, 02:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag