Chatgpt Down: पहली बार नहीं, बल्कि दो महीने में चौथी बार डाउन हुआ ChatGPT, क्यों आ रही दिक्कत?
चैटजीपीटी का सर्वर डाउन होने के चलते दुनियाभर में यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन ऐप में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि दो महीने में दूसरी बार ऐसा हो रहा है.

चैटजीपीटी का सर्वर डाउन होने के चलते यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑफिस से लेकर कामकाज वाले ज्यादातर लोग आज के समय में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें दिक्कत आ रही है. ऐप में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि दो महीने में दूसरी बार ऐसा हो रहा है.
दो महीने में चौथी बार
चैटजीपीटी को ओपन करने के बाद यूजर्स को इस वेबसाइट पर 'Bad gateway' एरर दिखाई दे रहा है. जो भी कमांड दी जा रही है, वो चैटबॉक्स को नहीं भेज पा रहा है. चैटजीपीटी का बंद होना का मामला पहला नहीं हैं. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, पिछले दो महीने में चौथी बार इस तरह की शिकायत मिली है. ऐसे में AI चैटबॉट का सर्वर डाउन के बाद कई यूजर्स परेशान हो गए.
पहले भी मिल चुकी शिकायत
आपको बता दें कि साल 2024 में 8 नवंबर को ऐसी शिकायत आई थी. सर्वर लेवल आउटेज रिपोर्ट में यूजर्स ने अपनी बात रखी. इसके बाद, अगले महीने 11 दिसंबर, 2024 और बाद में उसी महीने आउटेज रिपोर्ट की गई. वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स में आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट के मुताबिक, 23 जनवरी को आई लेटेस्ट आउटेज की रिपोर्टिंग शाम 5 बजे से शुरू हुई.
बताते चलें कि 23 जनवरी को शाम 5 बजे से यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर आउटेड की रिपोर्ट देनी शुरू की. अभी तक 4,000 यूजर्स द्वारा आउटेज रिपोर्ट की जा चुकी थी. ज्यादातर समय वेबसाइट ने 'Bad gateway' एरर दिखाया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यूजर्स ने ChatGPT आउटेज को रिपोर्ट किया. यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि वे भी इस समस्या का अनुभव कर रहे हैं.


