score Card

अब सिर्फ सोचिए, काम अपने आप होगा! आ गया माइंड-रीडिंग AI असिस्टेंट

Mind-reading gadget: एक ऐसा पहनने योग्य AI डिवाइस बाजार में दस्तक दे चुका है जो आपके सोचते ही काम कर सकता है. ओमी नाम का यह गैजेट माथे पर लगाया जाता है. ये उपयोगकर्ता के विचारों को पढ़कर बिना बोले ही कार्यों को अंजाम देता है. अब यह डिवाइस भारत में भी उपलब्ध है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mind-reading gadget: एक ऐसा AI डिवाइस अब बाजार में आ चुका है जो आपके सोचते ही कार्यों को अंजाम दे सकता है. यह डिवाइस सिर पर लगाया जाने वाला एक बटन जैसा दिखता है और इसे ओमी नाम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह पहनने योग्य गैजेट (wearable gadget) आपके विचारों को पहचानता है और बिना बोले ही निर्देशों को समझकर काम करता है.

ओमी को एक व्यक्तिगत AI असिस्टेंट की तरह तैयार किया गया है जो सिर्फ आपकी सोच से नहीं, आसपास हो रही बातचीत को भी सुनकर आपके लिए सुझाव और प्रतिक्रियाएं देता है. यह सुझाव उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन ऐप पर दिखाई देते हैं.

फोन से होगा सिंक, फिर पढ़ेगा दिमाग

ओमी को उपयोग में लेने से पहले इसे स्मार्टफोन से जोड़ा जाता है. एक बार कनेक्ट होने के बाद उपयोगकर्ता केवल सोचकर आदेश दे सकते हैं और डिवाइस ऐप के माध्यम से उसका उत्तर देता है. इसमें यूज़र यह तय कर सकते हैं कि डिवाइस केवल उनकी आवाज सुने या आसपास की बातचीत भी सुने. डिवाइस द्वारा रिकॉर्ड की गई बातचीत स्मार्टफोन या क्लाउड में सुरक्षित रखी जाती है, जिसे यूजर कभी भी डिलीट कर सकते हैं.

दो अलग-अलग डिजाइन में होगा उपलब्ध

ओमी को दो वर्जन में लॉन्च किया जाएगा एक माथे पर लगाया जाने वाला बटन और दूसरा नेकलेस (गले में पहना जाने वाला). माथे पर लगाने वाला डिवाइस सीधे विचारों को पढ़कर काम करता है, जबकि नेकलेस वर्जन वॉयस कमांड्स के जरिए कार्य करता है.

कई दिनों तक चलेगी बैटरी

दोनों वेरिएंट में रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चल सकती है. इसके अलावा, जो लोग तकनीकी जानकारी रखते हैं और खुद इसे बनाना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने इसकी तकनीकी जानकारी (सोल्डरिंग और PCB असेंबली) भी सार्वजनिक की है.

निर्माता का बड़ा लक्ष्य

ओमी के निर्माता निक शेवचेंको (Nik Shevchenko) ने एक ट्वीट में कहा, "हमारा लक्ष्य है दिमाग को पूरी तरह पढ़ पाना. हम जानते हैं कि यह कठिन और महत्वाकांक्षी है, इसलिए हमने सबसे सरल और उपयोगी उपयोग से शुरुआत की है: डिवाइस एक्टिवेशन"

कीमत और उपलब्धता

ओमी की कीमत 89 डॉलर (लगभग ₹7,400) रखी गई है. भारत में ऑर्डर करने पर 10 डॉलर (करीब ₹830) का अतिरिक्त शिपिंग शुल्क देना होगा. यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

यह डिवाइस अभी बुनियादी न्यूरल सिग्नल्स को पढ़ने के लिए तैयार किया गया है. लेकिन कंपनी की योजना है कि आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी और भी गहराई से मस्तिष्क डेटा को समझे और उसे प्रोसेस करे.

calender
24 June 2025, 04:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag