score Card

1 जुलाई से बढ़ेगा ट्रेन किराया! AC और नॉन-AC टिकट होंगे महंगे

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए अहम है. भारतीय रेलवे लंबे समय बाद यात्री ट्रेनों के किराए में इज़ाफा करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई वर्षों के अंतराल के बाद रेलवे किराया बढ़ाने जा रहा है, जिससे यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अगर आप भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 1 जुलाई 2025 से रेलवे यात्री किराए में हल्की बढ़ोतरी करने जा रहा है, जो कि कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार हो रही है.

सूत्रों के अनुसार, नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट का किराया प्रति किलोमीटर 1 पैसे बढ़ेगा. वहीं, एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की होगी. हालांकि, 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले सेकंड क्लास यात्रियों और उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वालों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा.

रेल मंत्रालय द्वारा तय नई दरें इस प्रकार लागू होंगी:

1. उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा.

2. मासिक सीजन टिकट की दरें भी पहले जैसी रहेंगी.

3. सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.

4. 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए सेकंड क्लास किराया आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा.

5. मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों में किराया प्रति किलोमीटर 1 पैसे बढ़ेगा.

6. एसी डिब्बों में यह वृद्धि 2 पैसे प्रति किलोमीटर की होगी.

इसके साथ ही, रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करते समय आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. इस नियम का मकसद तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और धांधली मुक्त बनाना है.

calender
24 June 2025, 04:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag