Smartphone Heat: अगर फोन लगातार होता है हीट तो अपनाएं ये तरीके

गर्मियों के मौसम में स्मार्ट फोन कुछ अधिक ही हीट होता है। एसे में कुछ आसान से तरीके अपनाकर आप स्मारटफोन को हीट होने से बचा सकते हैं.

Saurabh Dwivedi

मोबाईल फोन यूजर्स को कई बार मोबाईल हीट होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. फोन इस्तेमाल करते समय ही इतना हीट हो जाता है की कुछ देर के लिए उसे रेस्ट देना पड़ता है. खासकर गर्मियों के मौसम में स्मार्ट फोन कुछ अधिक ही हीट होता है। एसे में कुछ आसान से तरीके अपनाकर आप स्मारटफोन को हीट होने से बचा सकते हैं.

सबसे पहले आप चेक कर लें कि आपके फोन में कोई अनावश्यक ऐप न हो. एपलीकेशन फोर पर अधिक भार डालते हैं जिसकी वजह से फोन हीट होने लगता है. आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स की खपथ देख सेकते हैं. जिन एपलीकेशंस का काम न हो उन्हें सेटिंग से बंद कर दें.

कई बार रीस्टार्ट करने पर भी फोन कूल हो जाता है. अगर फोन अचानक से हीट होने लगे तो उसे एक बार रीस्टार्ट जरूर कर लें.

कोशिश करें की आपका फोन हमेशा अपडेट रहे. फोन जितना नया सॉफ्टवेयर होगा वो उतनी ही अच्छी परफॉरमेंस देगा.

Smartphone heat
Smartphone heat

फोन की सेटिंग्स में जाकर एक नजर बैटरी पर भी मारें. कई बार बैटरी के गलत जगहों पर उपयोग से स्मारटफोन हीट होने लगते हैं.

अगर आपका फोन बहुत ज्यादा हीट हो गया है तो गर्म फोन को चलाने से बचें. ये आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag