Tata Punch Facelift जल्द होगी लॉन्च, टेस्ट मॉडल में दिखा नया डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट एक बार फिर दमदार अंदाज और लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारतीय सड़कों पर दस्तक देने को तैयार है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके नए लुक और अपग्रेड्स को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की माइक्रो-SUV Tata Punch लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रिय रही है. दमदार बॉडी, भरोसेमंद माइलेज और किफायती कीमत की वजह से यह कार कम समय में ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में शामिल हो गई. अब इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स Punch को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है.
हाल ही में सामने आई टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट लगभग प्रोडक्शन-रेडी है. नई तस्वीरों से इसके डिजाइन, फीचर्स और अपग्रेड्स को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिससे यह SUV पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और फीचर-लोडेड नजर आ रही है.
2026 में हो सकती है लॉन्चिंग
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टेस्ट मॉडल में डुअल-टोन रूफ और पंच यूवी से मिलता-जुलता एक्सटीरियर डिजाइन नजर आया है. माना जा रहा है कि यह एसयूवी टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और इसे 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी अब इसकी लॉन्चिंग में ज्यादा देरी नहीं करेगी.
नया और फ्रेश डिजाइन
डिजाइन के मामले में टाटा पंच फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न दिखाई देगी. इसके फ्रंट में नया बम्पर दिया गया है, जो SUV को बिल्कुल नया लुक देता है. एलईडी DRL अब ज्यादा पतले और आकर्षक डिजाइन में नजर आते हैं. कुछ वेरिएंट्स में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं, जो इसकी रोड प्रेजेंस को और मजबूत बनाएंगे.
फीचर्स में मिलेगा बड़ा अपग्रेड
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट फीचर्स के मामले में बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है. टेस्टिंग मॉडल में 360-डिग्री कैमरा देखा गया है, जिससे पार्किंग और सेफ्टी दोनों में सुधार होगा. इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जिस पर रोशन टाटा लोगो दिया जा सकता है.
इसके अलावा इसमें 10.2 इंच की टचस्क्रीन, नया डैशबोर्ड लेआउट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की संभावना है. कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस में क्या होगा नया
इंजन ऑप्शन की बात करें तो किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें वही भरोसेमंद 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके साथ CNG वेरिएंट भी उपलब्ध रहेगा. ट्रांसमिशन के लिए कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं.


