score Card

AI की मदद से पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा! जानें क्या है ये टेक्नीक

World First Baby Born Using AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने मेडिकल साइंस में भी बड़ी छलांग लगा ली है. हाल ही में AI की मदद से दुनिया के पहले बच्चे का जन्म हुआ है, जिसने इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट की दिशा ही बदल दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

World First Baby Born Using AI: टेक्नोलॉजी की तेज रफ्तार ने इंसानी जिंदगी के हर पहलू को छू लिया है. पढ़ाई, नौकरी, खेती और घरेलू कामों से लेकर अब बच्चे के जन्म तक हर जगह आधुनिक तकनीकों का असर साफ दिख रहा है. जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब तक केवल पढ़ने-लिखने, डाटा एनालिसिस और रिसर्च जैसे कार्यों में इस्तेमाल होती थी, अब यही AI मेडिकल साइंस में भी क्रांति ला रही है.

हाल ही में चिकित्सा जगत में एक ऐतिहासिक कदम देखने को मिला, जब AI की मदद से दुनिया का पहला बच्चा जन्मा. यह घटना आईवीएफ प्रक्रिया के क्षेत्र में तकनीकी बदलाव की ओर संकेत करती है. अब सवाल उठता है कि आखिर क्या है यह नई तकनीक और कैसे AI ने एक नई जिंदगी को जन्म देने में भूमिका निभाई?

क्या है यह नया AI आधारित IVF ट्रीटमेंट?

यह तकनीक पारंपरिक इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन (ICSI) प्रक्रिया की जगह ले रही है, जिसमें आमतौर पर एक स्पर्म को मैन्युअली अंडाणु में इंजेक्ट किया जाता है. लेकिन अब, इस प्रक्रिया के सभी 23 स्टेप्स को AI या रिमोट डिजिटल कंट्रोल के माध्यम से पूरा किया जा सकता है, वो भी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के.

AI ने चुना सबसे उपयुक्त भ्रूण

अमेरिका के एक फर्टिलिटी क्लिनिक में इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए AI ने माइक्रोस्कोपिक इमेजेस का विश्लेषण कर सबसे स्वस्थ भ्रूण की पहचान की. इसी भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया, जिससे सफल गर्भधारण हुआ और स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ.

AI की मदद से IVF में बढ़ा सक्सेस रेट

IVF प्रक्रिया में आमतौर पर कई भ्रूण तैयार किए जाते हैं, लेकिन उनमें से सबसे उपयुक्त भ्रूण का चयन करना एक जटिल कार्य होता है. AI ने न केवल भ्रूण के सेल डिवीजन और बायोलॉजिकल संकेतों का विश्लेषण किया, बल्कि उसे स्कोर भी किया, जिससे सफलता की संभावना बढ़ गई.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
10 April 2025, 08:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag