score Card

भारत में लॉन्च होगा 50MP कैमरे वाला ये फोन, 10 हजार के आसपास होगी कीमत

Infinix जल्द ही भारत में Hot 60i 5G लॉन्च करेगा, जिसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा और 6,000mAh बैटरी होगी. फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा और इसमें कई AI-बेस्ड स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Infinix भारत में अपना नया Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन जल्द पेश करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके कुछ प्रमुख फीचर्स पहले ही उजागर कर दिए हैं. यह मॉडल हाल ही में आए Hot 60i का 5G वर्जन होगा और Flipkart के साथ-साथ ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ग्राहकों के लिए यह चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, स्लीक ब्लैक और प्लम रेड. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इसमें 4G वेरिएंट के MediaTek Helio चिप के बजाय MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया जाएगा.

कंपनी द्वारा साझा की गई प्रोमो तस्वीरों से साफ है कि इस 5G वर्जन का डिजाइन जून में बांग्लादेश में लॉन्च हुए Hot 60i से अलग है. बांग्लादेश में इसकी शुरुआती कीमत BDT 13,999 (करीब ₹10,000) थी, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस मॉडल शामिल था. भारतीय बाजार में 5G वर्जन की कीमत भी इसी के करीब या थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है.

फोन में हॉरिज़ॉन्टल कैमरा मॉड्यूल 

डिजाइन के लिहाज से फोन में हॉरिज़ॉन्टल कैमरा मॉड्यूल और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा, जिसमें डुअल LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा मोड जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी होगी, जिसे कंपनी ने अपने प्राइस सेगमेंट में पहली बार दिया है. साथ ही, फोन को IP64 रेटिंग मिली है. यानी यह धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा.

सॉफ्टवेयर और फीचर्स के मामले में Infinix Hot 60i 5G कई AI-आधारित टूल्स के साथ आएगा. इनमें Circle to Search, AI Eraser, AI Extender, AI Call Translation, AI Wallpaper और AI Image Generation जैसे फीचर्स शामिल होंगे, जो उपयोगकर्ता अनुभव को और बेहतर बनाएंगे.

45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

तुलना के लिए, Infinix Hot 60i के 4G वेरिएंट में MediaTek Helio G81 चिप, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई थी. इसमें 6.78-इंच की IPS LCD स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन Full-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल), रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल डेंसिटी 396ppi और ब्राइटनेस 800 निट्स है. बैटरी 5,160mAh की है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

calender
08 August 2025, 05:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag