score Card

iPhone 17 से तगड़ी टक्कर देगा Trump Mobile, कीमत में होगा करीब ₹1 लाख सस्ता!

डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Trump Mobile, अब चर्चा में है. माना जा रहा है कि इसका लॉन्च iPhone 17 के आसपास होगा और भारत में इसकी कीमत Apple के फ्लैगशिप फोन से काफी कम हो सकती है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Tech News:   Apple जहां iPhone 17 को दुनियाभर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ट्रंप का Trump Mobile भी करीब-करीब उसी वक्त बाजार में एंट्री ले सकता है. ये टक्कर सिर्फ फीचर्स की नहीं, बल्कि कीमत की भी होगी. ट्रंप मोबाइल को एंड्रॉयड बेस्ड मिड-प्रीमियम कैटेगरी में उतारे जाने की चर्चा है. वहीं iPhone 17 अल्ट्रा-प्रीमियम रेंज का फोन माना जा रहा है. ऐसे में भारत जैसे कीमत-संवेदनशील बाजार में यह टक्कर बेहद दिलचस्प हो सकती है.

भारत में लॉन्च से बदल सकता है गेम

सूत्रों की मानें तो भारत को ट्रंप मोबाइल के शुरुआती लॉन्च मार्केट्स में गिना जा रहा है. ऐसे समय में जब देश में “मेड इन USA” और चीनी ब्रांड्स के खिलाफ भावनाएं प्रबल हैं, ट्रंप मोबाइल एक मजबूत विकल्प बन सकता है. जहां iPhone 17 की कीमत भारत में ₹1.3 से ₹1.5 लाख के बीच हो सकती है, वहीं Trump Mobile को ₹40,000 से ₹50,000 के बीच उतारे जाने की अटकलें हैं. यानी कीमत के मामले में ये लगभग ₹1 लाख तक सस्ता हो सकता है.

सस्ता लेकिन स्पेसिफिकेशन में दमदार

Trump Mobile की स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल पूरी तरह सामने नहीं आई हैं, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5G सपोर्ट, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, Snapdragon का फ्लैगशिप प्रोसेसर और सिक्योरिटी पर फोकस जैसे फीचर्स हो सकते हैं. अगर ₹50,000 से कम कीमत में ये फीचर्स मिलते हैं, तो OnePlus, Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिल सकती है.

कीमत का गणित भारत में काम आ सकता है

भारत स्मार्टफोन का सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन यहां कीमत सबसे अहम भूमिका निभाती है. ट्रंप मोबाइल की अगर कीमत iPhone 17 से करीब ₹1 लाख कम रहती है, तो यह बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकता है. इसके साथ ही “अमेरिकन ब्रांडिंग” और ट्रंप का ग्लोबल फेस भी इसे एक अलग पहचान दे सकते हैं. फेस्टिव सीज़न में लॉन्च होने पर इसकी बिक्री को और फायदा हो सकता है.

calender
17 June 2025, 01:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag