score Card

'नैनो बनाना' ट्रेंड क्या है? AI से तस्वीरों को 3D में कैसे बदलें, यहां जाने स्टेप बाई स्टेप

क्या आपने Google Gemini पर नैनो बनाना 3D इमेज का मजेदार ट्रेंड देखा या आजमाया है? यह अनोखा ट्रेंड जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Nano Banana Trend: AI तकनीक के लगातार विकसित होने के साथ सोशल मीडिया पर नए-नए ट्रेंड्स तेजी से फैल रहे हैं. इन ट्रेंड्स में सबसे खास और चर्चित नाम अब ‘नैनो बनाना’ है, जो गूगल के AI प्लेटफॉर्म Gemini के जरिए तस्वीरों को 3D में बदलने का नया तरीका लेकर आया है. इंस्टाग्राम, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह ट्रेंड लाखों यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो चुका है और लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए प्रेरित कर रहा है. इस ट्रेंड की सबसे खास बात यह है कि यह न सिर्फ फोटो को एक मिनिएचर 3D आकृति में बदलता है बल्कि उसे असली जैसी दिखने वाली विस्तृत और सही फ्रेम में सेटिंग कर के प्रस्तुत करता है. इस वजह से नैनो बनाना ने डिजिटल आर्ट की दुनिया में इतना ट्रेंड् हुआ है.

नैनो केला 3D मूर्ति का ट्रेंड क्या है?

गूगल जेमिनी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस ट्रेंड को लेकर काफी हलचल मचाया हुआ है. फोटो से लेकर मूर्ति तक, बस एक ही प्रॉम्प्ट में. लोग अपनी तस्वीरों को कस्टम मिनिएचर आकृतियों में बदलने का मजा ले रहे हैं.

यह ट्रेंड इसलिए भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसके लिए किसी विशेष तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं होती. लोग कुछ आसान स्टेप्स में अपनी तस्वीर को एक छोटे और मजेदार 3D मॉडल में बदल सकते हैं. साथ ही, इन मूर्तियों को पारदर्शी ऐक्रेलिक बेस पर रखा जाता है और अच्छी क्वालिटी के साथ पेश करता है, जिससे यह बिल्कुल प्रोफेशनल नजर आता हैं.

नैनो बनाना ट्रेंड का इस्तेमाल कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल ऐप या वेब ब्राउज़र पर Google Gemini खोलें और अपने अकाउंट से लॉग इन करें.

स्टेप 2: अब कोई भी तस्वीर अपलोड करें. उदाहरण के तौर पर HT.com ने अपने 3D मूर्ति क्रिएशन के लिए एक कुत्ते की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.

स्टेप 3: तस्वीर अपलोड हो जाने के बाद प्रॉम्प्ट दर्ज करें. गूगल जेमिनी ने X पर इस प्रक्रिया के लिए बेहतरीन प्रॉम्प्ट है.

क्यों है नैनो बनाना ट्रेंड खास?

यह ट्रेंड न केवल आपकी तस्वीरों को 3D में बदलता है बल्कि उसे एक कला की वस्तु में तब्दील करता है जिसे आप डिजिटल या भौतिक रूप में संग्रहित कर सकते हैं. इससे डिजिटल आर्ट की दुनिया में नए अवसर खुल रहे हैं, खासकर कलेक्टिबल्स और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स के तौर पर कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड के तेजी से फैलने की वजह यह भी है कि यह हर उम्र के यूजर्स के लिए सहज और आकर्षक है. चाहे कोई कलाकार हो, टेक्नोलॉजी प्रेमी या सामान्य यूजर, सभी इस नए AI टूल के जरिए क्रिएटिविटी कर पा रहे हैं.

calender
12 September 2025, 12:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag