WhatsApp का बड़ा अपडेट! अब छोटे ग्रुप्स में भी बिना कॉल किए कर सकेंगे वॉइस चैट
WhatsApp ने ग्रुप वॉइस चैट फीचर को छोटे ग्रुप्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है, जिससे अब 3-4 लोगों के ग्रुप में भी बिना कॉल किए ऑडियो बातचीत संभव हो गई है.

WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए ग्रुप वॉइस चैट फीचर में अहम बदलाव किया है. अब ये सुविधा सिर्फ बड़े ग्रुप्स तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छोटे यानी 3-4 लोगों वाले ग्रुप्स में भी इसका लाभ उठाया जा सकेगा. इस अपडेट के जरिए WhatsApp ने अपनी चैटिंग सर्विस को और भी इंटरैक्टिव और आसान बना दिया है.
कंपनी इस फीचर को 'ऑडियो हैंगआउट' के रूप में पेश कर रही है, जो कि Clubhouse और X Space जैसे ऑडियो बेस्ड प्लेटफॉर्म्स से प्रेरित लगता है. फर्क सिर्फ इतना है कि WhatsApp ने इसे बेहद सहज और यूजर-फ्रेंडली तरीके से पेश किया है, ताकि छोटी बातचीत अब कॉलिंग के झंझट के बिना भी मजेदार बन सकें.
क्या है नया 'ऑडियो हैंगआउट' फीचर?
WhatsApp ने इस नए फीचर को 'ऑडियो हैंगआउट' नाम दिया है, जिसका उद्देश्य ग्रुप में एक अनौपचारिक वॉइस चैट का अनुभव देना है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि बातचीत शुरू करने के लिए किसी को कॉल करने की जरूरत नहीं है. आप जैसे ही वॉइस चैट शुरू करते हैं, ग्रुप के अन्य सदस्यों को कॉल की जगह एक नोटिफिकेशन मिलता है. वे जब चाहे इस चैट में जुड़ सकते हैं और जब चाहे इसे छोड़ सकते हैं.
कैसे करता है ये फीचर काम?
वॉइस चैट शुरू करने पर ग्रुप में किसी को भी कॉल नहीं आती. सभी को एक साधारण नोटिफिकेशन भेजा जाता है. जो सदस्य बाद में ग्रुप में शामिल होते हैं, वे भी वॉइस चैट को देख और उसमें शामिल हो सकते हैं. वॉइस चैट को WhatsApp चैट विंडो में नीचे की ओर पिन कर दिया जाता है ताकि यूजर आसानी से इसे एक्सेस कर सकें. बातचीत के दौरान कॉल कंट्रोल्स भी यूजर के हाथ में रहते हैं.
कैसे शुरू करें वॉइस चैट?
-
WhatsApp ग्रुप ओपन करें.
-
चैट बॉक्स के ठीक ऊपर की तरफ स्वाइप करें.
-
कुछ सेकंड होल्ड करने पर वॉइस चैट का विकल्प दिखेगा.
-
उस पर टैप करते ही वॉइस चैट चालू हो जाएगी.
कंपनी ने क्यों पेश किया ये फीचर?
WhatsApp ने इस फीचर को पेश करने की कोई खास वजह नहीं बताई है, लेकिन टेक जानकारों के अनुसार ये Clubhouse और X Space जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. WhatsApp ने ये भी स्पष्ट किया है कि बिल्कुल बाकी चैट्स और कॉल्स की तरह, वॉइस चैट्स भी पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी. इसका मतलब है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.
क्यों है ये फीचर खास?
छोटी टीम मीटिंग्स या दोस्तों से कैज़ुअल बातचीत के लिए बेहद आसान. कॉल का झंझट नहीं, फिर भी लाइव बातचीत का आनंद. बैकग्राउंड में चलती बातचीत में जब चाहे जुड़ने या छोड़ने की सुविधा. WhatsApp के भरोसे के साथ सुरक्षित वॉइस कम्युनिकेशन.


