score Card

कौन-सा फोन यूज करते हैं एलन मस्क और सुंदर पिचाई? जानकर रह जाएंगे हैरान

Elon Musk-Sundar Pichai phone: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क और सुंदर पिचाई के फोन चर्चा का विषय बन गए. मस्क ने एप्पल का आईफोन 16 प्रो इस्तेमाल किया. यह चौंकाने वाला था, क्योंकि मस्क ने पहले एप्पल डिवाइसेस को बैन करने की घोषणा की थी. वहीं, पिचाई गूगल का पिक्सल फोन इस्तेमाल कर रहे थे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk-Sundar Pichai phone: दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गजों में शुमार एलन मस्क और सुंदर पिचाई, दोनों के बीच एक दिलचस्प सवाल है – ये दोनों कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? हाल ही में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों को अपने-अपने फोन के साथ देखा गया, जिससे यह सवाल और भी दिलचस्प हो गया. इस इवेंट में दोनों के फोन के बारे में जानकारी सामने आई, और अब यह पता चला है कि एलन मस्क और सुंदर पिचाई के हाथ में कौन सा स्मार्टफोन है.

इस कार्यक्रम में जहां एक ओर मस्क को अपनी स्मार्टफोन पसंद दिखाते हुए देखा गया, वहीं पिचाई ने भी अपनी पसंदीदा डिवाइस का खुलासा किया. आइए, जानते हैं इन दिग्गजों के फोन के बारे में, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

एलन मस्क का आईफोन 16 प्रो

एलन मस्क, जो सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते हैं, के बारे में अक्सर यह सवाल उठता था कि वह कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जब मस्क को फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, तो यह स्पष्ट हो गया कि वह एप्पल का आईफोन 16 प्रो इस्तेमाल कर रहे हैं.

मस्क ने एप्पल को बैन करने की कही थी बात

इससे पहले मस्क ने जून में एप्पल की डिवाइस को अपनी कंपनी से बैन करने की घोषणा की थी. उनका कहना था कि यदि एप्पल OpenAI को अपनी डिवाइस में इंटीग्रेट करता है, तो इससे डेटा प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. मस्क ने कहा था, "अगर एप्पल OpenAI को OS लेवल तक इंटीग्रेट करता है, तो वह अपनी कंपनी से सभी एप्पल डिवाइस को बैन कर देंगे." इसके बावजूद, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क को आईफोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या मस्क का नजरिया बदल चुका है.

सुंदर पिचाई का गूगल पिक्सल फोन

अब बात करते हैं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की. पिचाई को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अपने हाथ में गूगल का पिक्सल फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया. यह फोन पिक्सल 9 या पिक्सल 9 XL हो सकता है, जो गूगल का फ्लैगशिप डिवाइस है. पिचाई का यह फोन गूगल की स्मार्टफोन रेंज का सबसे प्रीमियम मॉडल है, जो गूगल के द्वारा बनाई गई तकनीकी नवाचारों को दिखाता है.  पिचाई का यह चुनाव एक संदेश भी देता है कि गूगल अपने स्मार्टफोन के माध्यम से तकनीकी दुनिया में एक मजबूत पकड़ बना रहा है.

calender
22 January 2025, 10:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag