score Card

जुकरबर्ग ने एलन मस्क से लिया सबक, फैक्ट चेक के लिए मेटा जारी करेगी कम्युनिटी नोट्स

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने घोषणा की है कि वह 18 मार्च 2025 को अपने नए कम्युनिटी नोट्स और फेक्ट चेक पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू करेगी. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क की कंपनी एक्स से प्रेरित होकर ये कदम उठाया है. बता दें कि मेटा ने इस साल की शुरूआत में फेक्ट चेक प्रोग्राम को बंद कर दिया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने घोषणा की है कि वह 18 मार्च 2025 को अपने नए कम्युनिटी नोट्स और फेक्ट चेक पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू करेगी. उसकी यह पहल एलन मस्क के एक्स से प्रेरित है. कंपनी ने कहा कि उसका उद्देश्य पारंपरिक तरीकों पर निर्भर रहने के बजाय तथ्य-जांच को क्राउडसोर्स करना है.

यह कदम मेटा द्वारा जनवरी में अपने आधिकारिक फेक्ट चेक कार्यक्रम को बंद करने के बाद उठाया गया है, जिसमें सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया था कि फेक्ट चेकर 'राजनीतिक रूप से पक्षपाती हो गए हैं.' इस निर्णय की मीडिया विशेषज्ञों और गलत सूचना विश्लेषकों ने कड़ी आलोचना की, जिन्होंने चेतावनी दी कि यह झूठी कहानियों को सही बता सकता है.

मेटा ने अपना फेक्ट चेक कार्यक्रम क्यों किया बंद?

मेटा ने पहली बार दिसंबर 2016 में अपने प्लेटफॉर्म पर "फर्जी खबरों" के फैलने की चिंताओं के जवाब में फेक्ट चेक प्रोग्राम की शुरुआत की थी. यह पहल वर्षों में विस्तारित हुई, गलत सूचनाओं से निपटने के लिए 60 से अधिक भाषाओं में 100 से अधिक संगठनों के साथ काम किया.

हालांकि, कंपनी ने राजनीतिक पूर्वाग्रह की चिंताओं का हवाला देते हुए इस साल की शुरुआत में इस कार्यक्रम को बंद कर दिया. आलोचकों का तर्क है कि फेक्ट चेकर को हटाने से गलत सूचना को रोकने के प्रयास कमजोर होते हैं, खासकर ऐसे समय में जब सोशल मीडिया जनमत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

गलत सूचना पर नजर रखने वाले टूल, रूमरगार्ड के प्रमुख लेखक डैन इवोन ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि फेक्ट चेकर वायरल दावों में महत्वपूर्ण संदर्भ जोड़कर एक मूल्यवान सेवा प्रदान करते हैं. उन्हें हटाने से यह गलत कथन वैध हो जाता है कि फेक्ट चेक राजनीतिक रूप से पक्षपाती है.

मेटा के कम्युनिटी नोट्स कैसे काम करेंगे?

मेटा का सामुदायिक नोट्स सिस्टम एक्स के तथ्य-जांच उपकरण की तरह ही काम करेगा, जहां यूजर्स पोस्ट पर संदर्भ और अतिरिक्त जानकारी प्रदान कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि यह कैसे काम करेगा. अमेरिका में यूजर्स सामुदायिक नोट्स में योगदान देने के लिए साइन अप कर सकते हैं.

मेटा धीरे-धीरे स्वीकृति देगा. उपयोगकर्ता नोट्स लिख और रेटिंग दे सकते हैं, लेकिन इन्हें तुरंत पब्लिश नहीं किया जाएगा. कोई नोट केवल तभी पब्लिश किया जाएगा जब विभिन्न दृष्टिकोण वाले यूजर्स उसकी सटीकता पर सहमत होंगे. पिछले फेक्ट चेक कार्यक्रम के विपरीत, जहां भ्रामक पोस्टों की पहुंच कम कर दी गई थी, कम्युनिटी नोट्स पोस्टों को उनकी विषय-वस्तु के आधार पर दंडित नहीं करेगा.

सामुदायिक नोट्स विश्व भर में कब उपलब्ध होंगे?

अमेरिका में इसकी शुरुआत 18 मार्च से होगी, फेक्ट साझेदारी अभी अमेरिका के बाहर सक्रिय रहेगी. मेटा ने पुष्टि की है कि वह अंततः वैश्विक स्तर पर सामुदायिक नोट्स का विस्तार करने की योजना बना रहा है, लेकिन उसने कोई विशिष्ट समयसीमा नहीं बताई है.

calender
15 March 2025, 01:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag