score Card

शादी में युवाओं ने मचाया ऐसा हुड़दंग, खाली बर्तन और कुर्सियां उठा कर करने लगे डांस

सोशल मीडिया पर नौजवानों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्होंने गाने पर ऐसा हुड़दंग मचाया कि देखने वाले अपनी हसीं भी रोक नहीं पा रहे हैं और गुस्सा भी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कों का ग्रुप खाली बर्तन और कुर्सियां लिए अजब-गजब डांस कर रहे हैं। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स कहते हैं कि टैंट वाले और कैटरिंग वाले का दर्द हम समझ सकते हैं।

शादी-ब्याह में डीजे के बिना सब अधूरा सा लगता है, शादी में रौनक ही डीजे से आती है। शादी में डीजे की बड़ी वेल्यू होती है। ऐसे में जब 'डीजे वाले बाबू' पसंद का गाना नही बजाते तो लोगों में मार-पीट तक हो जाती है। चलिए मारपीट तो छोड़िए, डांस के नाम पर कुछ भी करने वाले लोगों की बात करते हैं। दरअसल कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया पर नौजवानों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्होंने गाने पर ऐसा हुड़दंग मचाया कि देखने वाले अपनी हसीं भी रोक नहीं पा रहे हैं और गुस्सा भी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कों का ग्रुप खाली बर्तन और कुर्सियां लिए अजब-गजब डांस कर रहे हैं। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स कहते हैं कि टैंट वाले और कैटरिंग वाले का दर्द हम समझ सकते हैं।

यह वीडियो कहा का है फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है, इस वीडियो को काफी लोग देख चुके है और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं भी मिल चुकी हैं। एक यूजर ने लिखा कि कैटरिंग वाला तो रो ही पड़ा होगा, तो दूसरे यूजर ने लिखा कि एक बार पीने के बाद तो लड़के लोग जनरेटर कि आवाज मैं भी डांस कर लेते है। वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि लगता है भाई लोगों को खाना नहीं मिला होगा। लोग इस वीडियो को देख अपनी हसीं नहीं रोक पा रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर नौजवानों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्होंने गाने पर ऐसा हुड़दंग मचाया कि देखने वाले अपनी हसीं भी रोक नहीं पा रहे हैं और गुस्सा भी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कों का ग्रुप खाली बर्तन और कुर्सियां लिए अजब-गजब डांस कर रहे हैं। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स कहते हैं कि टैंट वाले और कैटरिंग वाले का दर्द हम समझ सकते हैं। हुआ कुछ ऐसा कि नौजवानों की भीड़ गाने पर नाच रही होती हैं लेकिन नाचते-नाचते कुछ युवाओं ने खाने के खाली बर्तन और प्लास्टिक की कुर्सियां उठा लेते हैं। कोई बर्तनों को जोर-जोर से बजाते हुए डांस कर रहा होता हैं तो कोई कर्सी लहराते हुए डांस के स्टेप दिखा रहा होता है।

calender
09 December 2022, 12:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag